UP News: प्रेमिका के चक्कर में युवक की हत्या!...गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात से मचा हड़कंप
गोरखपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी प्रेमिका पर हत्या का शक है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रेमिका का पहले हत्यारोपित से प्रेम संबंध था और एक रील वायरल होने के बाद दोनों में दूरियां बढ़ गई थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सहजनवां। प्रेमिका के साथ लिव इन रह रहे युवक की गुरुवार रात भेलउर उर्फ डडौली गांव में पीटकर हत्या कर दी गई। संदेह के आधार पर प्रेमिका को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गांव में चर्चा है कि युवक की प्रेमिका का पहले हत्यारोपित से प्रेम संबंध था। एक रील वायरल होने के बाद दोनों में दूरियां बढ़ गई थीं।
सेमरडांडी निवासी प्रदीप यादव का बगल के गांव भेलउर उर्फ डडौली में रहने महिला से प्रेम संबंध था। आठ वर्षों से दोनों लिव इन में थे। गुरुवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे प्रदीप प्रेमिका के घर से बाइक लेकर मुस्तफाबाद चौराहे पर गुटखा लेने गया था। वापस आते समय घर से करीब 500 मीटर पहले घात लगाए बैठे हमलावरों ने प्रदीप को घेर लिया और लाठी, डंडा व राड़ से हमला बोल दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
प्रदीप की प्रेमिका का दावा है कि दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस का सहयोग करने पर आरोपित ने सुपारी देकर हत्या कराई है। फिलहाल पुलिस, प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। घटना के बाद एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ गीडा अनुराग सिंह, एसओ महेश चौबे मौके कर पहुंचे। गांव में पुलिस बल तैनात है। एसपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में चोरी की गाड़ियां गैरेज में काटकर बेचते थे पार्ट्स, गिरोह का पर्दाफाश; छह गिरफ्तार
दो बच्चों की मां है प्रेमिका
प्रदीप अपने जिस प्रेमिका के घर रहता था, वह दो बच्चों की मां है। बच्चों की उम्र 14 और 12 वर्ष के आसपास है। साथ ही प्रेमिका के अपने पति से नहीं बनता है, जिसके कारण कई वर्षों से मायके भेलउर उर्फ डडौली में रहती है।
प्रदीप यादव। फाइल फोटो।
आरोपित के प्रेमिका का पूर्व प्रेमी होने की चर्चा
हत्या के बाद से गांव में चर्चा है कि प्रदीप की प्रेमिका पहले आरोपित की महबूबा हुआ करती थी। बीच में एक रिल में वायरल होने के बाद पूर्व प्रेमी को छोड़ मृतक से नजदीकी बढ़ा ली, जिसको लेकर पूर्व प्रेमी प्रदीप से काफी नाराज चल रहा था।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी: एप्रन फुल होने से टैक्सी वे पर ही फंसे रहे विमान, देरी से हुई उड़ानें
गीडा के होटलों में अवैध कारोबार से भी जुड़ रही है कड़ी
गीडा में स्थित होटलों में देह व्यापार के अवैध कारोबार से भी हत्या की कड़ी जुड़ रही है। दअरसल प्रदीप, उसकी प्रेमिका होटल में पहले कार्य करते थे। बाद में पुलिस की तरफ से होटल बंद कराने के बाद वहां से हट गए लेकिन व्यापार से जुड़े रहे। ऐसे में देह व्यापार से भी कड़ी पुलिस जोड़ कर देख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।