Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समोसा न लाने पर नाराज पत्नी ने पंचायत में पति को बुरी तरह पीटा, सास ने दर्ज कराई FIR

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:22 AM (IST)

    पीलीभीत में एक पत्नी ने पति से समोसे लाने को कहा लेकिन पति भूल गया। इस बात पर पत्नी इतनी नाराज़ हुई कि पंचायत बैठ गई। पंचायत में पत्नी और उसके परिवार ने पति को बुरी तरह पीटा। पति की मां ने जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    समोसा न लाने पर नाराज पत्नी ने पति को बुरी तरह पीटा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पत्नी ने समोसे खाने की इच्छा जाहिर की। घर लौटते समय पति समोसा लाना भूल गया। इस बात को लेकर पत्नी इस कदर नाराज हुई कि मामले में पंचायत तक बैठ गई। भरी पंचायत में महिला और उसके स्वजन ने युवक को बुरी तरह पीटा। मामले में युवक की मां की तरफ से जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पिटाई का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरनुपर की विजय कुमारी ने पुलिस को बताया कि बेटे शिवम की पत्नी संगीता ने 30 अगस्त को समोसा लाने का कहा था। बेटा लाना भूल गया। इस पर पुत्रवधू ने खाना नहीं खाया और लड़ाई करने लगी। दूसरे दिन मायके वालों को बुलाकर पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा के यहां पंचायत कराई।

    मां का आरोप है कि पुत्रवधू व उसके मायके वालों ने बेटे को पहले घर व फिर पंचायत में बुरी तरह मारा-पीटा। मां की तहरीर पर पुलिस ने शिवम की पत्नी संगीता, उसके माता-पिता उषा व रामलड़ैते और मामा रामोतर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमले में घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया।

    यह भी पढ़ें- Pilibhit Flood: शारदा और देवहा नदी में जलस्तर बढ़ने से कई गांव डूबे, पानी में बहे मुर्गे और बतखें

    comedy show banner
    comedy show banner