समोसा न लाने पर नाराज पत्नी ने पंचायत में पति को बुरी तरह पीटा, सास ने दर्ज कराई FIR
पीलीभीत में एक पत्नी ने पति से समोसे लाने को कहा लेकिन पति भूल गया। इस बात पर पत्नी इतनी नाराज़ हुई कि पंचायत बैठ गई। पंचायत में पत्नी और उसके परिवार ने पति को बुरी तरह पीटा। पति की मां ने जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पत्नी ने समोसे खाने की इच्छा जाहिर की। घर लौटते समय पति समोसा लाना भूल गया। इस बात को लेकर पत्नी इस कदर नाराज हुई कि मामले में पंचायत तक बैठ गई। भरी पंचायत में महिला और उसके स्वजन ने युवक को बुरी तरह पीटा। मामले में युवक की मां की तरफ से जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पिटाई का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
पूरनुपर की विजय कुमारी ने पुलिस को बताया कि बेटे शिवम की पत्नी संगीता ने 30 अगस्त को समोसा लाने का कहा था। बेटा लाना भूल गया। इस पर पुत्रवधू ने खाना नहीं खाया और लड़ाई करने लगी। दूसरे दिन मायके वालों को बुलाकर पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा के यहां पंचायत कराई।
मां का आरोप है कि पुत्रवधू व उसके मायके वालों ने बेटे को पहले घर व फिर पंचायत में बुरी तरह मारा-पीटा। मां की तहरीर पर पुलिस ने शिवम की पत्नी संगीता, उसके माता-पिता उषा व रामलड़ैते और मामा रामोतर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमले में घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।