Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना एक्सप्रेस-वे जैसा हादसा पीलीभीत में दोहराया, ट्रक से टकराई कार और रोडवेज बस, फ‍िर क्‍या हुआ...

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 11:22 PM (IST)

    पीलीभीत में यमुना एक्सप्रेस-वे जैसा हादसा हुआ, जिसमें एक कार और रोडवेज बस ट्रक से टकरा गईं. इस घटना में तीनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, कोई ...और पढ़ें

    Hero Image

    हादसे के बाद क्षत‍िग्रस्‍त बस

    संवाद सूत्र, जागरण, गजरौला कलां। मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर जिस तरह हादसा हुआ, उसी तरह मंगलवार की देर रात पीलीभीत पूरनपुर रोड पर गजरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया कलोनी के पास हादसा हो गया। सड़क पर खराब खड़े गन्ना लदे ट्रक में पहले एक कार घुस गई और बाद में एक रोडवेज बस। राहत यह रही कि वाहनों की गति धीमी थी, जिससे यात्रियों को चोटें कम आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत की ओर जा रहा गन्ने से भरा एक ट्रक मंगलवार रात करीब 12 बजे अचानक खराब हो गया, जिसको चालक ने सड़क किनारे खड़ा करके छोड़ दिया। कोहरा होने की वजह से वजह से छाई धुंध की वजह से पीछे से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त कार को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया। इसी स्थान पर रात करीब दो बजे एक और दुर्घटना हो गई। पूरनपुर की ओर से आ रही पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस खराब खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी।

    बस में चालक, परिचालक और सवारियों सहित पांच लोग मौजूद थे। दुर्घटना में बस चालक ब्रह्मा निवासी चिन्नौर थाना बरखेड़ा और यात्री आयुष शर्मा निवासी आवास विकास कालोनी, पीलीभीत को मामूली चोटें आईं। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस की सतर्कता से जल्द ही मार्ग को सुचारू करा दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर खराब वाहनों के खड़े होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में सड़क सुरक्षा और रात्रि गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

     

    यह भी पढ़ें- 'तुम मर चुके हो, राशन नहीं मिलेगा': पीलीभीत में जिंदा लोगों को कागजों में मार डाला