Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम मर चुके हो, राशन नहीं मिलेगा': पीलीभीत में जिंदा लोगों को कागजों में मार डाला

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 05:34 PM (IST)

    पीलीभीत के बीसलपुर में गजब लापरवाही! रिछोला सबल गांव में कई जीवित लोगों को कागजों में 'मृत' दिखाकर राशन कार्ड से नाम काट दिए गए। पीड़ित अब खुद के जिंद ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बीसलपुर के गांव रिछोला सबल के एक ग्रामीण का माथा उस समय चकरा गया जब वह महीने का राशन लेने डीलर के पास पहुंचा। राशन डीलर ने उसे बताया कि वह और उसके परिवार के चार लोग जिंदा नहीं है, इसलिए उसे राशन नहीं दे सकता। अब ग्रामीण खुद और परिवार के लोगों को जिंदा होने का सबूत देता फिर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं जिंदा ग्रमीण को कागजों में मृत दिखाकर उसका नाम भी राशन कार्ड से काट दिया गया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग राशन लेने डीलर के पास गया। जिस पर डीलर ने कहा कि तुम मर चुके हो, तुम्हें राशन नहीं मिलेगा। यह सुनते ही बुजुर्ग के होश फाख्ता हो गए। अब बुजुर्ग को जिंदा होने के सबूत देने पड़ रहे हैं।

    जिले के बीसलपुर ब्लाक स्थित रिछोला सबल गांव लईक अहमद ने बताया कि जब वह राशन लेने कोटेदार की दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके राशन कार्ड से चार यूनिट निरस्त कर दिए गए है। जांच करने पर पता चला कि उनके परिवार में लईक अहमद, उनके बड़े बेटे दिलशाद हुसैन उनके बेटे की बेटी नुजहत फातिमा और निकहत फातिमा को मृत दर्शाकर नाम हटा दिए गए हैं।

    इस मनमानी कार्रवाई से परिवार राशन जैसी मूल सुविधा से वंचित हो गया। इसी गांव के अशफाक हुसैन और उनके बेटे के साथ भी यही स्थिति सामने आई। दोनों जीवित हैं, इसके बावजूद विभागीय अभिलेखों में उन्हें मृत दिखाकर राशन कार्ड से नाम काट दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि न तो उनसे कोई सत्यापन कराया गया और न ही किसी प्रकार की सूचना दी गई।

    नियमों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है, लेकिन इस मामले में नियमों को दरकिनार कर दिया गया। पीड़ित परिवार अब पूर्ति विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं और अपने नाम दोबारा राशन कार्ड में दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।

     

    यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है। इस लापरवाही के लिए संबंधित को तत्काल नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। यदि गड़बड़ी हुई तो आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड से नहीं हटाया जाएगा।

    - नागेंद्र पांडे, एसडीएम, बीसलपुर

     

     

    वह पिछले कुछ समय से एसआईआर कार्यक्रम में व्यस्त है, जिस कारण उन्हें दोनों ग्रामीणों राशन कार्ड 'मृत' दर्शाकर निरस्त किए जाने की जानकारी नहीं है। यदि यह तथ्य सही है और जीवित लोगों के नाम हटाए गए हैं, तो वह मामले की गहनता से जांच करेंगे और जाँच में सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से राशन कार्ड को बहाल किया जाएगा।

    - मनोज शर्मा, सप्लाई इंस्पेक्टर


    यह भी पढ़ें- पीलीभीत रोड टाउनशिप के लिए 650 करोड़ की मदद करेगा शासन, 17 दिसंबर को प्रजेंटेशन