Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत रोड टाउनशिप के लिए 650 करोड़ की मदद करेगा शासन, 17 दिसंबर को प्रजेंटेशन

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 05:34 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश शासन पीलीभीत रोड टाउनशिप के विकास के लिए 650 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। बरेली में इस परियोजना के लिए 17 दिसंबर को एक प्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के पीलीभीत-बड़ा बाइपास के पास विकसित हो रही बीडीए की नई टाउनशिप के विकास के लिए शासन 650 करोड़ की आर्थिक मदद करेगा।

    इसके लिए 17 दिसंबर को लखनऊ में बीडीए के अधिकारियों की ओर से प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इसमें परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों, आय-व्यय समेत अन्य विभिन्न पहलुओं को सामने रखा जाएगा। इसके बाद परियोजना को और तेजी से विकसित होने का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीए ने शुक्रवार से पीलीभीत रोड टाउनशिप की भूमि खरीद शुरु कर दी है। 267.19 हेक्टेयर में विकसित हो रही परियोजना को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। पहले चरण में चार सेक्टरों में विकास की योजना बनाई गई है, इसके लिए शुक्रवार को बीडीए ने दो किसानों से भूमि खरीदने के साथ मुआवजा वितरण भी शुरु कर दिया है।

    परियोजनाोक तहत अब और तेजी से भूमि खरीदने का दावा किया जा रहा है। बीडीए उपाध्ययक्ष डा. मनिकंडन ए. ने बताया कि परियोजना के विकास के लिए शासन की ओर से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 650 करोड़ की धनराशि मिलेगी। इसके लिए 17 दिसंबर को लखनऊ में प्रजेंटेशन दिया जाएगा।

    पहले चरण में चार सेक्टरों में होगा विकास, 26.5 हजार तय की दर

    बीडीए अधिकारियों के अनुसार पीलीभीत रोड टाउनशिप का पहले चरण में चार सेक्टरों में विकास किया जाएगा। सेक्टर वन-ए, वन-बी, टू-ए और टू-बी प्रमुख हैं। इसके बाद सेक्टर तीन, चार, पांच, छह, सात-ए, सात-बी, आठ, नौ और दस का विकास किया जाएगा। अ

    धिकारियों के अनुसार परियोजना आंतरिक-बाहरी विकास के साथ आसपास के गांवों का भी विकास किया जाएगा। गौरतलब है कि परियोजना के लिए अडूपुरा जागीर, अहिलादपुर, आसपुर खूबचंद, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनियां, हरहरपुर व नवदिया कुर्मियान की कुल 267.19 हेक्टेयर भूमि की क्रय की जा रही है। परियोजना में आमजन को 26.5 हजार प्रति वर्गमीटर की दर से भूखंडों का आवंटन किया जायेगा।

    पीलीभीत रोड टाउनशिप के लिए भूमि क्रय शुरु कर दिया गया है। परियोजना के विकास के लिए शासन की ओर से भी मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 650 करोड़ मिलने की संभावना है।
    डा. मनिकंडन ए., उपाध्यक्ष बीडीए