Pilibhit Conversion: पादरी ने किया था बेटी से दुष्कर्म का प्रयास... प्रधान का पति गिरफ्तार, चरस और कारतूस बरामद
मतांतरण के आरोपित महिला प्रधान के पति सतनाम सिंह और छिंदर सिंह को पुलिस ने चरस तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में चरस एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मतांतरण के साथ मादक पदार्थों की तस्करी का भी खुलासा हुआ है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। मां बेटी का जबरन मतांतरण कराने के प्रयास और मारपीट की घटना में नामजद महिला प्रधान के पति और एक अन्य आरोपित चरस की तस्करी करते पुलिस ने धर दबोचा। दोनों से बड़ी मात्रा में चरस और एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। आरोपितों के विरुद्ध माधोटांडा थाना पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर माधोटांडा अशोकपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत टाटरगंज निवासी प्रधान के पति सतनाम सिंह और बैल्हा गांव निवासी छिंदर सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपित सतनाम सिंह के पास 1.20 किलो चरस, एक तमंचा और कारतूस, छिंदर के पास से भी 1.20 किलो चरस बरामद हुई। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी लिखकर जेल भेज दिया गया।
उधर पुलिस की इस कार्रवाई से मतांतरण के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी का भी भंडाफोड़ हुआ है। इससे आरोपितों की पोल खुल गई है।
ये है मामला
हजारा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गांव के प्रधान के पति सतनाम सिंह, बलवंत सिंह, अर्जुन सिंह पास्टर, मलकीत सिंह, सुरजीत सिंह, सुमित्रा कौर, बलवंत सिंह, मलकीत सिंह के खिलाफ पति का विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन, नाबालिग बेटी से पादरी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने, मारपीट आदि के आरोप में प्राथमिकी लिखाई थी। महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपित दो लाख रुपये की नकदी और मकान बनवाने का लालच देकर उसके पति का जबरन मतांतरण करा चुके हैं। उस पर भी बच्चों के साथ मतांतरण करने का दबाव बना रहे हैं।
आरोपितों ने मकान भी गिरा दिया
आरोपितों ने उसका जो मकान बना था वह भी गिरा दिया। गांव से भगा दिया। वह खेत में झोपड़ी डालकर रह रही है। 12 मई को चार दर्जन महिलाएं, पुरुष के साथ आरोपितों ने हमला किया था। बेटी के सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया था। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।