Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्‍कर में एक की मौत; नौ घायल

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 03:21 PM (IST)

    बरेली हाईवे पर बुधवार शाम तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार बच्चों और महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीलीभीत बरेली हाईवे पर कार और ई-रिक्शा की भीड़त में क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बरेली हाईवे पर बुधवार शाम तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार बच्चों और महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्वजन ने पोस्टमार्टम के लिए इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा शाम करीब चार बजे देवहा नदी के पुल के निकट हुआ। जहानाबाद क्षेत्र के गांव ढकिया नत्था के निवासी राकेश पुत्र शमशेर, उनका सात वर्षीय पुत्र रनवीर, ऊषा देवी पत्नी प्रेम बहादुर और दुर्गा देवी पत्नी विजय पाल की पहचान हुई है। इसके अलावा ई-रिक्शा में जमुना प्रसाद, पूरनपुर, विनीता, मायका देवी, लीलावती, पूजा, प्रज्ञा निवासी ढकिया नत्था, कार सवार मीनाज, अक्षरानूर तीन और आलम आठ वर्ष निवासी हाफिजगंज बरेली घायल हो गए।

    राकेश और लीलावती की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। लीलावती को लेकर स्वजन शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे, वहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्वजन शव लेकर घर चले गए, उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए इंकार कर दिया।

    थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई थी। दोनों वाहनों को कब्जे में लिए गए है। एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम के लिए इंकार कर दिया है। बाकी की घायलों की हालत में सुधार है।