अब अंग्रेजी शराब और बियर के लिए नई व्यवस्था... आबकारी विभाग कराएगा एक ही दुकान पर दोनों की बिक्री
अब पीलीभीत में एक ही दुकान से अंग्रेजी शराब और बियर दोनों मिलेंगे। सरकार ने शराब की दुकानों पर बियर और बियर की दुकानों पर अंग्रेजी शराब बेचने का फैसला किया है। इसके लिए जिले की सभी शराब की दुकानों को कंपोजिट शॉप में बदला जाएगा। 14 फरवरी से इन दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से नीलामी के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जल्द ही अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री एक ही दुकान से होगी। जिन इलाकों में अभी अंग्रेजी शराब की दुकान के आसपास बियर की दुकानों का संचालन हो रहा था, इन दुकानों को जल्द ही आपस में जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही शराब आपूर्ति के कोटे में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। सभी शराब दुकानों को 13 फरवरी को संबंधित पोर्टल पर प्रदर्शित (लॉक) कर दिया जाएगा, ताकि 14 फरवरी से दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से नीलामी के लिए आवेदन प्रकिया शुरू की जा सके।
जिले में आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों कुल 339 शराब की दुकानों का संचालन हो रहा है। इनमें देशी शराब की 263, अंग्रेजी 38 और बियर की 29 दुकानें शामिल हैं। एक मॉडल शाप और आठ भांग की दुकानें भी संचालित हो रही हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नई व्यवस्था के तहत अंग्रेजी शराब की दुकानों पर अब बियर भी मिलेगी। इसी तरह बियर दुकान पर अंग्रेजी शराब की खरीदारी की जा सकेगी।
एक साथ दोनों की बिक्री
जिन इलाकों में बियर और अंग्रेजी शराब की दुकानें आसपास मौजूद हैं, जहां संभव होगा उन्हें जोड़ा जाएगा। दूरी अधिक होने पर अन्य स्थानों पर अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों पर एक साथ दोनों की बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इन्हें कंपोजिट शाप में बदला जाएगा। संबंधित बियर की दुकानों को चिन्हित करने के लिए विभाग की टीम का अभियान अंतिम चरण में है।
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जहां विरोध हुआ, संत प्रेमानंद ने वहां से गुजरना किया बंद; आश्रम पहुंचने का बदला रास्ता
जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। राजस्व पर कोई खास असर न पड़े, इसके लिए दुकानों पर पांच प्रतिशत राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।
ये भी पढ़ेंः AMU में सुलेमान डाइनिंग हॉल के मेनू में बीफ बिरयानी पर छात्रों का हंगामा, विवि प्रशासन ने बताया गलती कैसे हुई?
ये होगी प्रक्रिया
- 13 फरवरी तक सभी दुकानों को विभाग के संबंधित पोर्टल पर लाक कर दिया जाएगा।
- 14 फरवरी की शाम चार बजे के बाद शराब दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से नीलामी के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो जाएगी।
- संशोधन के बाद आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है।
- चार मार्च तक आबकारी विभाग की जांच पड़ताल जारी रहेगी,छह मार्च को प्रथम चरण की लाटरी जिलाधिकारी की निगरानी में खुलेगी।
- चयनित आवेदकों को लाइसेंस संबंधी फीस 11 मार्च तक जमा करना अनिवार्य होगा।
अग्रेजी और बीयर की दुकानों को कंपोजिट शाप में परिवर्तित किया जाएगा। तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीयर और बीयर की दुकान पर अंग्रेजी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 14 फरवरी से ई-लाटरी की नीलामी के लिए आवेदन शुरू होंगे। कल्पनाथ रजत, जिला आबकारी अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।