AMU में सुलेमान डाइनिंग हॉल के मेनू में बीफ बिरयानी पर छात्रों का हंगामा, विवि प्रशासन ने बताया गलती कैसे हुई?
Aligarh Muslim University छात्रों की मांग पर एएमयू के सुलेमान डाइनिंग हॉल में रविवार को खाना दिया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए नोटिस ने खलबली मचा दी। जिसमें लिखा था कि मेनू में बदलाव किया गया है और चिकन की जगह बीफ बिरयानी दी जाएगी। इसके बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सुलेमान हॉल की डाइनिंग में छात्रों को रविवार को विशेष भोजन के रूप में बीफ बिरयानी परोसने के नोटिस ने माहौल गरमा दिया। हिंदू छात्रों ने इसका विरोध किया। नोटिस की प्रति भाजपा नेताओं तक पहुंची तो माहौल संवेदनशील होता गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी ओर से ही दो सीनियर फूड के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टाइपिंग गलती से ऐसा हुआ है। लापरवाही बरतने में सीनियर फूड और सीनियर हाल को हटा दिया है।
एएमयू में छात्रों की मांग पर अक्सर रविवार को उनकी इच्छानुसार डाइनिंग हॉल में खाना दिया जाता है। इससे पहले इस पर कभी विवाद सामने नहीं आया।
सुलेमान हॉल की डाइनिंग हॉल में चस्पा नोटिस से उड़ी नींद
शनिवार को सुलेमान हाल की डाइनिंग हाल में चस्पा किए नोटिस ने सभी की नींद उड़ा दी। सीनियर फूड और सीनियर हाल की ओर से जारी किए नोटिस में लिखा गया कि, आपकी मांग पर रविवार दोपहर के भोजन के मेनू में बदलाव किया गया है। चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी दी जाएगी। रात को यह नोटिस इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा। भाजपा नेताओं तक पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की।
पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा
इसके बाद दोदपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र धामा की ओर से आमजन मानस की भावनाओं को आहत करने के आरोप में सीनियर फूड डाइनिंग मोहम्मद फैयजुल्लाह और मुजस्सीम अहमद भाती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। दोनों ही छात्र हैं।
टाइपिंग में हुई गलती, मेनू में कोई बदलाव नहीं : प्रोफेसर विभा शर्मा
एएमयू के जनसंपर्क विभाग की मेंबर इंचार्ज प्रोफेसर विभा शर्मा ने बताया कि सुलेमान हाल में सीनियर फूड की ओर से मेनू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी। यह एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी। मेनू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा। दोनों सीनियर फूड को हटा दिया गया है।
भाजपाइयों ने जताया आक्रोश
इंटरनेट मीडिया पर नोटिस प्रसारित होने पर भाजपाइयों की ओर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने कहा कि आरोपितों को बर्खास्त कर एफआइआर पंजीकृत की जाए। शिक्षण संस्थान में यह कृत्य ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जहां विरोध हुआ, संत प्रेमानंद ने वहां से गुजरना किया बंद; आश्रम पहुंचने का बदला रास्ता
भाजयुमो के महानगर मंत्री हर्षद हिंद ने कहा कि देश में शांति सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश जा रही है। ये लोग हिंदू आस्था से खिलवाड़ करना चाहते हैं। कुलपति को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
भारत केसरी सचिन पहलवान ने कहा कि कुछ खुराफाती तत्वों के द्वारा जानबूझकर हिंदू आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। एएमयू को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः शहर की गलियों में गूंजा गैंग्स ऑफ वासेपुर का डॉयलाग, दोस्तों ने उड़ाई मौत की खबर तो कारोबारी ने निकाला अनोखा तरीका
मेनू में बीफ का जिक्र होना गंभीर मामला है। प्रशासन को इसकी तह में जाकर जांच करने की जरूरत है। इनकी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मानसिकता बदलने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है। - सतीश गौतम, सांसद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।