'...तो पीलीभीत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी', सपा ने अटकलों पर लगाया विराम; किस पार्टी से मिलेगा टिकट?
Lok sabha Election 2024 सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव कमलकांत ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं जिससे साफ जाहिर है कि सां ...और पढ़ें

देवेंद्र देवा, पीलीभीत। समाजवादी पार्टी ने पीलीभीत संसदीय सीट पर टिकट को लेकर चल रही अटकलों पर बुधवार की शाम विराम लगा दिया है। सपा आलाकमान ने पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के कुर्मी कार्ड से यहां चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। हालांकि अभी तक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है।
उधर, बुधवार को सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव कमलकांत ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं, जिससे साफ जाहिर है कि सांसद वरुण गांधी पीलीभीत संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनपद के पार्टी पदाधिकारियों को बुलाकर तकरीबन डेढ़ घंटे तक मंत्रणा की थी। इस दौरान बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के कई बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार और शाहजहांपुर जिले के तिलहर के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के नाम पर गहन चर्चा की गई। साथ ही भाजपा के संभावित उम्मीदवार को लेकर भी मंथन किया गया था।
भाजपा अब खोल सकती है अपने पत्ते
माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी भाजपा उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही अपने पत्ते खोलेगी, लेकिन बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के जिन छह उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी है, उसमें पीलीभीत संसदीय सीट से पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार को उम्मीदवार घोषित किया है।
पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार को चुनावी समर में उतारने के पीछे संसदीय क्षेत्र में कुर्मी और मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक संख्या को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में पीलीभीत शहर, बरखेड़ा, बीसलपुर और बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्रों में कुर्मी बिरादरी के मतदाताओं की संख्या ठीक-ठाक है। यह भी सच है कि लोकसभा चुनाव में पीलीभीत संसदीय सीट पर बड़े राजनैतिक दल की ओर से कुर्मी बिरादरी का उम्मीदवार भी लंबे समय बाद उतारा गया है।
आमतौर पर इस सीट पर पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी फिर उनके पुत्र सांसद वरुण गांधी के मुकाबले लोध किसान और मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे जाते रहे हैं। जबकि कांग्रेस के जमाने में यहां कुर्मी बिरादरी के ही उम्मीदवार उतारे जाते थे।
दैनिक जागरण ने पहले दिया था संकेत
बरेली जनपद की नवाबगंज विधानसभा सीट से कई बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार की तराई की राजनीतिक में एंट्री के बारे में दैनिक जागरण ने विगत एक मार्च के अंक में प्रमुखता से समाचार प्राकाशित किया था। जिसमें समाजवादी पार्टी के आलाकमान के संकेत मिलने के बाद पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार की पीलीभीत जिले की राजनीति में सक्रिय होने का उल्लेख किया गया था।
बरेली जिले के गांव अहमदाबाद के मूल निवासी भगवतसरन गंगवार पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। बाद में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। समाजवादी पार्टी के टिकट पर वह तीन बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी सरकार में वह दो बार मंत्री भी बनाए गए थे। समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्होंने वर्ष 2009 तथा वर्ष 2019 में बरेली लोकसभा सीट पर भी किस्मत आजमाई थी, जिसमें भाजपा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उन्हें पराजित किया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह लगभग चार लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे।
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बरेली के पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार को पीलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय से जनपद के सपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। पार्टी का हरेक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जीजान से जुटेगा। जल्द ही पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कर चुनावी रणनीति तय की जाएगी।
अब भाजपा उम्मीदवार का इंतजार
पीलीभीत संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी पहले ही बीसलपुर निवासी पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी ने भी सपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा होना ही बाकी है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद वरुण गांधी चुने गए थे।
इस बार सांसद वरुण गांधी के टिकट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं भाजपा टिकट के दावेदारों में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद , गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत के नाम भी चर्चा में हैं। भाजपा की ओर से 22 मार्च को उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।
'...तो पीलीभीत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी'
सासंद वरुण गांधी को भारतीय जनता पार्टी टिकट देगी या नहीं? यह तो भाजपा की सूची जारी होने से ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन बुधवार को सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव कमलकांत ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं, जिससे साफ जाहिर है कि सांसद वरुण गांधी पीलीभीत संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
जनपद में सांसद वरुण गांधी के समर्थकों की ओर से चुनावी तैयारियां पहले से ही की जा रही हैं। अब यह आने वाला समय बताएगा कि सांसद वरुण गांधी भाजपा टिकट पर चुनावी समर में उतरेंगे या फिर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार वह ताल ठोंकेगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।