Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा ने जारी की छह प्रत्‍याशि‍यों की एक और ल‍िस्‍ट, घोसी से राजीव राय, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते पर लगाया दांव

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:16 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक और ल‍िस्‍ट जारी कर दी है। इस ल‍िस्‍ट में छह और प्रत्‍याशि‍यों का नाम शाम‍िल है। सपा ने संभल से जियाउर्रहमान बर्क बागपत से मनोज चौधरी गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना पीलीभीत से भगवत शरण गंगवार घोसी से राजीव राय और म‍िर्जापुर से राजेंद्र एस ब‍िंद पर दांव लगाया है।

    Hero Image
    सपा ने जारी की छह प्रत्‍याशि‍यों की एक और ल‍िस्‍ट।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक और ल‍िस्‍ट जारी कर दी है। इस ल‍िस्‍ट में छह और प्रत्‍याशि‍यों का नाम शाम‍िल है।

    सपा ने संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत शरण गंगवार, घोसी से राजीव राय और म‍िर्जापुर से राजेंद्र एस ब‍िंद पर दांव लगाया है।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर सीट से बदला उम्‍मीदवार 

    नई ल‍िस्‍ट में सपा ने गौतमबुद्ध नगर सीट से अपना उम्‍मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने पहले महेंद्र नागर को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया था। पार्टी ने महेंद्र नागर की जगह राहुल अवाना को प्रत्‍याशी बनाया है।