Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: रात की भीषण गर्मी से बेहाल पीलीभीत के लोग, मानसून पर मौसम विज्ञानी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 12:31 PM (IST)

    Weather Update Pilibhit तराई के जिले में मानसून की बरसात अब अपने अंतिम चरण की ओर है। पंतनगर स्थित कृृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान बरसात नहीं होने का पूर्वानुमान दिया गया है। अगस्त में अब तक 190 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।

    Hero Image
    पीलीभीत में मानसून अब आखिरी चरण में है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Weather Update: तराई के जिले में रात की उमस ने लोगों में बेचैनी बढ़ा दी है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही दिन में धूप की तेजी राहगीरों को पसीने से तरबतर कर देती है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान बरसात नहीं होने की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री था। लेकिन अब यह बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इसका परिणाम यह रहा कि रात में उमस काफी बढ़ गई। बंद कमरों में लोग उमस के कारण बेचैनी महसूस करने लगे। शनिवार को सुबह आसमान पर हल्के बादल दिखे साथ ही धूप भी खिली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने लगी।

    धूप की तेजी से बढ़ने लगी गर्मी

    धूप में तेजी की वजह से गर्मी बढ़ने लगी। राजकीय कृृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    50 से लेकर 60 मिलीमीटर तक बरसात होने का पूर्वानुमान

    मौसम विभाग की ओर से सितंबर के महीने में 50 से लेकर 60 मिलीमीटर तक बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है। लगभग यही औसत गत वर्ष भी सितंबर माह के दौरान रहा था। डा. ढाका के अनुसार सितंबर के महीने में 50 से लेकर 60 मिलीमीटर तक वर्षा होने का मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Saharanpur: डेढ़ हजार करोड़ रुपए की रजिस्ट्री घोटाले में ED की छापेमारी, मास्टर माइंड के आवास बारह घंटे चली कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः Badaun News: स्कूल में अधपके चावल अैर गंदगी देखकर भड़क गईं आईएएस अफसर, प्रधानाचार्य निलंबित

    पिछले वर्ष भी 50 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई

    गत वर्ष भी सितंबर के महीने में लगभग 50 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उससे पहले वर्ष 2022 में सितंबर माह के दौरान लगभग 150 मिलीमीटर वर्षा हुई थी लेकिन तब जुलाई और अगस्त में वर्षा सामान्य से कम हो सकी थी। इस बार जुलाई में 260 मिलीमीटर, अगस्त में अब तक 190 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। मानसून अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है। अब ज्यादा बरसात की संभावना नहीं है।