प्यार में 'नैना त्रिपाठी' बनी 'नैना बेगम', बनवा लिया फर्जी आधार कार्ड
पुलिस के अनुसार वो इसे एक संवेदनशील मामला मानकर पड़ताल कर रही है और यह जानने में लगी है कि उसने फर्जी आधार कार्ड किसकी मदद से बनवाया।
पीलीभीत (जागरण संवाददाता)। प्रेम परवान चढ़ा तो नैना त्रिपाठी बन गई नैना बेगम। शादी में रोड़ा न अटके इसके लिए फर्जीवाड़ा करके बदले नाम से आधार कार्ड भी बनवा लिया। हालांकि, लखीमपुर खीरी के एक अधिवक्ता को फर्जीवाड़े की भनक लगी तो नैना त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। खीरी पुलिस रविवार को जांच करने पीलीभीत के नौगवां पकड़िया गांव पहुंची।
शहर में सुनगढ़ी थाना अंतर्गत नौगवां पकड़िया गांव की नैना त्रिपाठी ने लखीमपुर खीरी निवासी दूसरे समुदाय के युवक से शादी कर ली। इसके बाद दोनों अपनी शादी को मान्यता न्यायालय से हासिल करने को कोर्ट में वाद डाल दिया। इतना ही नहीं, नैना बेगम नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया।
इसकी जानकारी खीरी के हिंदू संगठन से जुड़े एक अधिवक्ता को हुई तो आधार कार्ड नंबर को इंटरनेट पर डालकर सर्च किया। वह नैना त्रिपाठी का नाम निकलकर सामने आया। इसके बाद अधिवक्ता ने नैना त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे समीक्षा
उसी केस की जांच को लेकर लखीमपुर खीरी के फूल बिहड़ा थाने के दारोगा आरएस यादव पुलिस टीम के साथ ने सुनगढ़ी थाना पहुंचे। उन्होंने कहा, देखा जाएगा कि नैना त्रिपाठी ने नैना बेग नाम से आधार कार्ड कैसे बनवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।