तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, लोगों ने श्रमदान करके काट डाली झाड़ियां
पीलीभीत के सेल्हा क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। जंगल से सटे इलाके में तेंदुए की गतिविधियों के कारण लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने श्रमदान करके झाड़ियों को साफ किया ताकि वन्यजीवों को दूर से देखा जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले की घटना हो चुकी है।

संवाद सहयोगी, कलीनगर। सेल्हा क्षेत्र में कुछ दिनों से आबादी के आसपास तेंदुआ को घूमते देखे जाने से ग्रामीणों में खौफ बढ़ गया है।जंगल से सटे रोड किनारे की झाड़ियों को गांव वालों ने श्रमदान कर साफ कर दिया।
बराही रेंज के सेल्हा जंगल में स्थित सेल्हा बाबा की मजार वाले क्षेत्र में चार पांच दिन से तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है। जिससे लोगों में खौफ बढ़ गया है।
इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों पुरैना, सेल्हा, सप्त सरोवर, बघा, सप्त सरोवर, मझारा गांव तथा गैस एजेंसी को लोग रात दिन इसी रोड से आते जाते हैं तथा विभिन्न गांवों के बच्चे सेल्हा स्कूल पढ़ने जाते हैं।जंगल से सटे रोड में बरसात के दिनों में झाड़ियां उग आती हैं।
जिससे झाड़ियों में छिपे हिंसक वन्यजीव लोगों पर हमला कर देते हैं। करीब डेढ़ साल पहले पुरैना गांव में दोपहर में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर झाड़ियों से निकले तेंदुए ने हमला कर एक तीन साल की बालिका को जंगल मे ले जाकर मार डाला था।
चार पांच दिनों से तेंदुए को देखे जाने की वजह से ग्रामीणों ने झाड़ियों को श्रमदान कर काट कर सफाई कर दी। ग्राम प्रधान विधू बैरागी का कहना है कि झाड़ियों की सफाई होने से वन्यजीव दूर से दिख जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।