फसली ऋण, केसीसी और सब्सिडी का लाभ चाहिए? किसान भाई 30 अप्रैल से पहले पूरा करा लें ये काम
फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है। अब तक पीलीभीत में 1.84 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जबकि लक्ष्य 3.44 लाख का है। बाकी किसानों से जल्द रजिस्ट्री कराने की अपील की गई है। इसके लिए आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर और खतौनी जरूरी है। रजिस्ट्री से किसानों को फसली ऋण केसीसी उर्वरक पर अनुदान समर्थन मूल्य और आपदा राहत जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे 30 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में करा लें, अन्यथा उन्हें मिलने वाली सुविधाएं बंद हो जाएंगी। एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की है। जनपद में 3 लाख 44 हजार 199 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है, लेकिन विगत 31 31 मार्च तक 1 लाख 84 हजार 150 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार हुई है।
अवशेष 1,60,049 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के अनुसार किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र अथवा अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले कैंप के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तत्काल तैयार करा लें।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड जरूरी
फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आधारकार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा कृषक की कोई भी एक खतौनी की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से कृषकों को फसली ऋण एवं केसीसी ऋण उनकी जोत के आधार पर बैंकों में आवेदन करने पर उसी दिन स्वीकृत हो जाएगा।
कृषक अपनी जमीन की आवश्यकता के अनुसार अनुदान पर उर्वरक क्रय कर सकेंगे। अपनी कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। प्राकृतिक आपदा आने पर कृषक अपनी फसलों में हुई क्षति की प्रतिपूर्ति फसल बीमा योजना एवं आपदा राहत से प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।