लाठियां खाते लोगों ने कहा बाघ नहीं पकड़ा तो चुनाव बहिष्कार
पीलीभीत में युवक के बाघ का निवाला बनने के बाद एसडीएम को गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगों ने बाघ न पकड़े जाने पर चुनाव बहिष्कार का एलान किया गया।
पीलीभीत (जेएनएन)। कल एक युवक को बाघ के निवाला बना डाला। इसके बाद कलीनगर पहुंचे एसडीएम को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। एसटीएम की गाड़ी पर पथराव के बाद बाघ न पकड़े जाने पर चुनाव के बहिष्कार का एलान किया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू किया, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए। पिपरिया संतोष गांव निवासी युवक राजीव को निवाला बना लिया था। सूचना के बावजूद माधोटांडा पुलिस कई घंटे के बाद पहुंची जबकि वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे ही नहीं। इससे ग्र्रामीणों में आक्रोश पनपा।
यह भी पढ़ें: इटावा सफारी में उछलकूद मचा रहे जेसिका के शावक सुल्तान और सिंबा
बाघ मामले के तूल पकडऩे पर देर रात वन विभाग के कुछ कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने कलीनगर तहसील के एसडीएम जितेंद्र बहादुर व माधोटांडा एसओ मनोज त्यागी की गाड़ी पर पथराव कर दिया। माहौल बिगडऩे पर पुलिस फोर्स व पीएससी बुलाकर हल्का बल उपयोग करना पड़ा। लाठीचार्ज में रामचंद्र, रामनिवास, तिलकराम, धर्मेंद्र, सियाराम समेत कई लोग घायल हो गए। मामला शांत होने पर डीएफओ कैलाश प्रकाश ने मृतक के पिता नेवाराम को पांच लाख मुआवजा देने की बात कही। पूरनपुर विधायक पीतमराम मृतक के परिजनों को सांत्वना देने गांव पिपरिया संतोष पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने बाघ जल्द न पकड़े जाने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।