Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: डीपीआरओ व लिपिक ने वकील को पीटकर किया घायल, पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में किया हंगामा

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 01:22 PM (IST)

    Pilibhit Crime News In Hindi वकील को पीटकर घायल करने की सूचना साथी वकीलों को मिली तो वे कलक्ट्रेट में एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने के बाद कलक्ट्रेट में दो थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी पहुंची। वकीलों ने की जानलेवा हमले की प्राथमिकी लिखकर डीपीआरओ व लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    डीपीआरओ व लिपिक ने वकील को पीटकर किया घायल

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक वकील को डीपीआरओ व कार्यालय के लिपिक ने पीटकर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर कलेक्ट्रेट में वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया।

    इस पर कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी कलक्ट्रेट पहुंच गई। पिटाई करने के आरोपित डीपीआरओ व लिपिक के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। वकीलों व अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर वार्ता शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत के दौरान भड़क गए डीपीआरओ

    शहर के मुहल्ला कुंवरगढ़ निवासी अधिवक्ता अमित कुमार पंचायती राज विभाग में कंसलटेंट इंजीनियर का भी काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे वह विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में गए थे। रम्पुरा नत्थू गांव में वह विभाग का कार्य करा रहे हैं। उसमें कुछ समस्या आ रही थी, उसी का समाधान कराने पहुंचे थे। वहां बातचीत के दौरान ही अचानक डीपीआरओ सतीश कुमार भड़क गए और उनकी पिटाई करने लगे।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: UP में सबसे ठंडा शहर रहा मुजफ्फनगर, मसूरी और देहरादून से भी ज्यादा सर्दी, स्कूलों में छुट्टी घाेषित

    दफ्तर में मौजूद लिपिक संजय तोमर ने भी उन पर हमला करके पीटा। बाल्टी से प्रहार किया। साथ ही उनका हेलमेट छीनकर सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इस घटना की जानकारी होते ही कलक्ट्रेट परिसर स्थित चेंबरों से दर्जनों अधिवक्ता बाहर निकल आए और साथी अधिवक्ता की पिटाई का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे।

    ये भी पढ़ेंः Moradabad News: नशे में सौतेला पिता बना हैवान, इलाज के लिए रुपये मांगने पर सौतेली बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला, जंगल में जलाया

    मौके पर पहुंचे अधिकारी

    सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, सीओ सिटी अंशु जैन के साथ ही सदर कोतवाली व सुनगढ़ी थाने का पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान कलेक्ट्रट परिसर में पहुंच गए। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं को समझाकर शांत करने का प्रयास किया।

    अधिवक्ताओं ने मांग की कि आरोपित डीपीआरओ व लिपिक के विरुद्ध जानलेवा हमले का प्रयास करने की प्राथमिकी लिखकर तुरन्त प्रभावी कार्रवाई की जाए, वरना आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। अधिवक्ताओं व अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर वार्ता चल रही है। 

    comedy show banner