Pilibhit News: दहेज हत्या मामले में पति सहित छह पर FIR, जहर देकर मारने का है आरोप
बीसलपुर में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतका के पिता ने पति और ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर महिला को जहर देकर मार डाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उगनपुर मरौरी में दहेज में कार न मिलने के कारण पत्नी की हत्या के आरोप में पति आरिफ और ससुर सफी बक्स सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट में शाहजहांपुर जनपद के कस्बा पुवाया के निवासी राशिद अली ने कहा कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी मुस्कान उर्फ महराज जहां का निकाह आरिफ के साथ किया था। निकाह में उन्होंने अपनी सामर्थ्यानुसार दान दहेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज में फोर व्हीलर वाहन लाने के लिए उनकी बेटी को परेशान करने लगे।
31 अगस्त को जब राशिद अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने उसका शव पाया। आरोप है कि दहेज के लिए जहर देकर मुस्कान की हत्या की गई। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।