बच्चों के विवाद में पांच लोगों ने महिला और उसके बेटा को पीटा, सिर पर धारदार हथियार से हमला
पूरनपुर में बच्चों के विवाद में पांच लोगों ने एक महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया। महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, पूरनपुर । बच्चों के विवाद में पांच लोगों ने एक महिला और उसके बेटा को जमकर पीटा। महिला के सिर में धारदार हथियार मार कर हत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने पांच आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर तालुके महाराजपुर के निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त के दोपहर दिन में बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोस के ताराचंद, गीता देवी, अमित, सीमा और सुधा हाथों में लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैस होकर उसके घर में घुस आए। बहुत उस समय घर पर नहीं था।
आरोपी ने दी गालियां
आरोपितों ने गाली गलौज शुरू कर दी। पत्नी गुड्डी देवी और उसके नाबालिग बेटे उर्वेश कुमार को सभी ने बेरहमी से मारा पीटा। ताराचंद ने पत्नी और बेटे को जान से मारने की नीयत से सिर में धारदार हथियार मारा। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर आस. पड़ोस के लोग आ गए जिन्होंने बमुश्किल आरोपितों के चंगुल से पत्नी और बेटी को बचाया।
आरोपित जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए। गंभीर हालत में महिला को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। ग्रामीण ने बताया की पत्नी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।