Pilibhit News: सांड़ के हमले में बुजुर्ग किसान की हुई मौत; आवारा जानवरों से दहशत में ग्रामीण
Bull Attacks In Pilibhit District पूरनपुर में एक सांड ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। नन्हेंलाल नामक यह व्यक्ति अपने खेत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: जिले में बेसहारा घूमने वाले गोवंशीय पशु फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही जानलेवा हो गए हैं। सांड़ के हमले की घटनाएं लगातार हो रही हैं। अब पूरनपुर क्षेत्र के गांव में एक सांड़ ने एक वृद्ध किसान पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें आनन−फानन सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कढ़ेरचौरा में शनिवार को सुबह घटना हुई। गांव निवासी बुजुर्ग नन्हेंलाल अपने घर से बाहर निकलकर खेतों की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक उन पर सांड़ ने हमला कर दिया।
सांड़ के हमले चीखने लगे बुजुर्ग
हमले से बचाव के लिए वह चीखने चिल्लाने लगे। इस पर आस पड़ोस के लोग बचाने के लिए लाठी, डंडा आदि लेकर दौड़ पड़े। लेकिन, तब तक सांड़ ने हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों ने जैसे तैसे बमुश्किल सांड़ को भगाया। इसके बाद घायल वृद्ध को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहा चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सांड़ के हमले में मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सांड़ के हमले में वृद्ध की मृत्यु की सूचना पर अस्पताल में पुलिस को भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।