Pilibhit News: परोरा की सब्जी खाने से एक ही परिवार के छह लोगों बीमार, अस्पताल में भर्ती
पीलीभीत के पूरनपुर में एक परिवार के छह सदस्य परौरा की सब्जी खाने के बाद बीमार हो गए। राम प्रकाश के परिवार ने शुक्रवार रात यह सब्जी खाई थी जिसके बाद सुबह सभी को चक्कर और उल्टी होने लगी। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग का निदान किया।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले के कस्बा पूरनपुर के मुहल्ला साहूकारा लाइनपार में परौरा की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मुहल्ले के रहने वाले राम प्रकाश के घर शुक्रवार की रात परौरा की सब्जी बनी थी। उनकी पत्नी गीता देवी और स्वजन अंश, तान्या, आराध्या, भगवती देवी सब्जी खाकर सो गई। सुबह सभी लोगों देर तक सोते रहे।
आंख खुलने पर चक्कर आने के साथ उल्टी शुरू हो गई। इस पर तत्काल आनन फानन में उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार हुआ।
डॉक्टर के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के कारण हालत बिगड़ी है। उपचार करने पर सुधार हो गया है। सभी को घर भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में महिला जिला अस्पताल के पार्क में बैठे थे परिजन, नवजात का शव लेकर भाग गया कुत्ता
यह भी पढ़ें- खेत पर रखवाली कर रहे किसान के सामने अचानक आया बाघ, ऐसे बचाई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।