Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सीमा पर और मजबूत होगा निगरानी तंत्र, घुसपैठ रोकने के प्रयास तेज; SSB के डीजी ने की CM योगी से मुलाकात

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    लखनऊ नेपाल सीमा से घुसपैठ मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु निगरानी बढ़ाई जाएगी। एसएसबी डीजी ने सीएम योगी को सीमा गतिविधियों की जानकारी दी। सीमा पर जाँच बढ़ाने पुलिस समन्वय और निगरानी तंत्र को विकसित करने पर चर्चा हुई। नेपाल में स्थिति बिगड़ने पर सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री ने एसएसबी जवानों की सेवाओं की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    नेपाल सीमा पर और मजबूत होगा निगरानी तंत्र।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल के रास्ते प्रदेश में घुसपैठ, मादक पदार्थाें की तस्करी व अवैध कब्जों को लेकर निगरानी और बढ़ाई जाएगी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीजी संजय सिंघल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें नेपाल सीमा पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजी एसएसबी ने मुख्यमंत्री को नेपाल सीमा पर चेकिंग बढ़ाए जाने को लेकर की जा रही तैयारियों से भी अवगत कराया। सीमा पर सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए उप्र पुलिस व अन्य एजेंसियों से समन्वय बढ़ाने व निगरानी तंत्र को और विकसित किए जाने पर भी गहन विमर्श हुआ।

    नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद सीमा से सटे सात जिलों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी तैनात की गई थी। नेपाल के रास्ते होने वाली अवैध गतिविधियों व संदिग्धों की आवाजाही पर सतत नजर रखने के लिए एसएसबी के सहयोग से और पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री ने नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों की सतर्कता व समर्पित सेवाओं की सराहना की। सीमा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने व एसएसबी जवानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

    यह भी पढ़ें- कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, मिनी ट्रक से टकरा स्लीपर बस पलटी, एक की मौत, 35 घायल