Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावस्ती और महाराजगंज में तीन और अवैध मदरसे ध्वस्त, नेपाल सीमा से सटे जिलों में अतिक्रमण के खि‍लाफ अभियान जारी

    Updated: Thu, 08 May 2025 09:13 PM (IST)

    नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत गुरुवार को भी श्रावस्ती बलरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमुनहा तहसील क्षेत्र के भगवानपुर भैंसाही में बुलडोजर से ढहाया जा रहा शासकीय भूमि पर बना मदरसा।- जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत गुरुवार को भी श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, महराजगंज व लखीमपुर खीरी में अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए। बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावस्ती में तहसील जमुनहा के ग्राम भगवानपुर भैसाही में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे को ध्वस्त कराया गया। यहां निजी भूमि पर बिना मान्यता के संचालित दो मदरसों को चिह्नित कर सील कराया गया। वहीं महराजगंज में एक अवैध मदरसे को चिन्हित कर नोटिस जारी की गई। जबकि तहसील नौतनवां ग्राम पोखरभिंडा व तहसील ग्राम सीतलापुर में दो अवैध मदरसे ध्वस्त कराए गए।

    अभियान के तहत अब तक 28 मदरसों, नौ मस्जिद, छह मजार व एक ईदगाह के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बलरामपुर में तीन अवैध मजार ध्वस्त कराई गईं। इनमें ग्राम मझगवां स्थित दो अवैध मजार तथा वन क्षेत्र में स्थित एक अवैध मजार शामिल हैं।

    लखीमपुर खीरी में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद पाई गई है। जबकि निजी भूमि पर संचालित पांच अवैध मदरसे भी चिन्हित किए गए हैं। प्रशासन ने सभी पांच अवैध मदरसों को सील कर दिया है। जबकि एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त कराया गया।

    यह भी पढ़ें: यूपी में तीन साल में 250 करोड़ की ड्रग्स जब्‍त, ANTF ने NCB के साथ मिलकर बढ़ाया कार्रवाई का दायरा