Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत; कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 09:25 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर कई हादसे हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घना को ...और पढ़ें

    Hero Image

    यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में मारे गए महिला और युवक। जागरण

    जागरण संवाददाता, जेवर (ग्रेटर नोएडा)। घने कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बाइक सवार अलग-अलग सड़क हादसों का शिकार हो गए। हादसे में एक महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। एक्सप्रेसवे के निजी सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को जेवर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के इंग्लास थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी रोहित व चंद्रमोहन दोनों भाई दिल्ली के मुंडका में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मंगलवार तड़के घर से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते ड्यूटी जाने के लिए दिल्ली निकले थे, लेकिन जेवर टोल प्लाजा से आगे खुर्जा अंडरपास के समीप, दोनों भाइयों की बाइक एक रोडवेज बस से टकरा गई।

    वहीं, इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल दोनों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने रोहित 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। चंद्र मोहन का अभी भी उपचार चल रहा है।

    दूसरी घटना में पत्नी की मौत पति की हालत गंभीर

    दूसरी घटना यमुना एक्सप्रेसवे के 36 किलोमीटर पर हुई। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के सतलोनी खुर्द के इंग्लास निवासी सोनू पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी गुंजन 32 वर्ष के साथ दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में सबोता इंटरचेंज के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सोनू और गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- Noida Accident: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दिखा कोहरे का कहर, 20 गाड़ियां टकराईं; कई घायल

    एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने गुंजन (32 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू का आईसीयू में उपचार चल रहा है।