Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कॉलरशिप के लिए क्लास नौ से इंटरमीडिएट के विद्यार्थी जुलाई से कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरा अपडेट

    By Gajendra PandeyEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:34 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की घोषणा क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शैक्षिक सत्र 2025-26 में उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के लिए कक्षा 9-10 और 11 व 12 के विद्यार्थियों का कालेजों को मास्टर डाटा वेबसाइट पर अपडेट करना है। पूर्व दशमोत्तर का डाटा अपडेट और छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने आवेदन करने के लिए एक जुलाई से और दशमोत्तर के लिए सात जुलाई से वेबसाइट खुलेगी।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया तय समय सीमा में सभी कालेजों के प्रधानाचार्य छात्रवृत्ति से संबंधित मास्टर डाटा बेस अपडेट कर लें। कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत आवेदन करने हैं।

    इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसमें विद्यालयों को एक जुलाई से पांच अक्टूबर तक विद्यार्थियों का मास्टर डाटा अपलोड कर सत्यापित करना होगा। अपलाेड डाटा का 15 अक्टूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यापन करेंगे।

    चार नवंबर तक विद्यार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की हार्ड कापी चार नवंबर तक विद्यालय में जमा करनी होगी। विद्यालयों द्वारा आवेदनों को आनलाइन माध्यम से छह नवंबर तक सत्यापन कर आगे बढ़ाना होगा।

    15 नवंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यापन करेंगे, अन्य स्तरों पर आवेदनों के सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 31 दिसंबर तक पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि भेजी जाएगी।