Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में महिलाओं के बाल खींचकर सड़क पर घसीटा और सरेआम पीटा, पत्थर चलने से ट्रैफिक रुका; वीडियो वायरल

    By Sumit SisodiaEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 12:19 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 76 और 49 के बीच सड़क पर महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। 53 सेकंड के इस वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 76 और 49 के बीच में महिलाओं को सरेआम सड़क पर बाल पकड़कर बुरी तरह पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहा है।

    प्रसारित वीडियो 53 सेकेंड का है। इसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। महिलाओं को जमकर पीटा जा रहा है। वीडियो में कई युवक महिलाओं के बाल और कपड़े पकड़कर उन्हें सड़क पर फेंकते नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिख रहा है कई महिलाओं को पीटते हुए युवक सड़क पर गिरा रहे हैं। इनके बीच कई वाहन खड़े है। एक पक्ष की ओर से पत्थर भी चलाए जा रहे है। गनीमत है कि किसी कार और लोगों के पत्थर नहीं लगे।

    सेक्टर 49 थाना प्रभारी का कहना है कि प्रसारित वीडियो 13 दिसंबर का है। मामला संज्ञान में आने पर सुमित शर्मा और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी महिला पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में दो लाख की लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने चालक समेत पांच आरोपियों को दबोचा