नोएडा में नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहीं बसों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 114 का काटा चालान; मचा हड़कंप
नोएडा में परिवहन विभाग ने सड़कों पर दौड़ रहे मानकों के विरुद्ध वाहनों पर कार्रवाई की। मथुरा हादसे के बाद बसों पर सख्ती बढ़ाई गई। 18 दिसंबर तक चले अभिय ...और पढ़ें

नोएडा ट्रैफिक पुलिस।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सड़कों पर मानकों के विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से ताबड़तोड कार्रवाई की गई है। मथुरा में हुए हादसे के बाद बसों पर सख्ती और निगरानी और की गई। यह कार्रवाई परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की ओर से की गई।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में 18 दिसंबर तक अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत जिले में 478 वाहनों का चालान किया गया है, जबकि 332 वाहनों को विभिन्न थानों में बंद कराया गया। बसों पर सबसे अधिक कार्रवाई की गई। 114 बसों का चालान कर 87 को बंद किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष में वाहनों पर कार्रवाई कर 253.97 लाख रुपए का शुल्क वसूला गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और नियमों का पालन करते हुए की गई।
यह भी पढ़ें- नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर नोएडा पुलिस का शिकंजा, धड़ाधड़ काटे चालान; पांच को किया सीज
सर्दियों और काेहरे के मद्देजनर ओवरलाेड वाहनों पर सख्ती की गई। जिन वाहनों में रिफलेक्टर नहीं थे, उन पर चालान कर रिफलेक्टर लगाए गए। यह विभाग ओर से नियमित कार्रवाई है। हाइवे और एक्सप्रेसवे पर प्रवर्तन दल की टीमें तैनात हैं। देर रात तक यह टीमें तैनातें रहतीं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।