वर्दी के नशे में चौकी प्रभारी की करतूत कैमरे में कैद, नोएडा पुलिस की खूब हो रही किरकिरी
नोएडा में एक पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा एक बाइक सवार से अभद्रता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बाइक से पटाखे जैसी आव ...और पढ़ें
-1766029041345.webp)
नोएडा में चौकी प्रभारी ने बाइक सवार के साथ अभद्रता की। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा एक बाइक सवार के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। अभद्रता करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया गया कि बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालना गलत है और यह पुलिस कार्रवाई के दायरे में आता है। पुलिसकर्मियों ने ऐसी लापरवाही के खिलाफ लोगों की शिकायत मिलने की बात बोलते हुए बाइक वाले से अभद्रता की और बाइक की चाबी भी निकाल ली। घटना का एक मिनट 30 सेकंड का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें- नोएडा में गलत रास्ते पर ले जाने के विरोध पर चालक ने छात्रा से की अभद्रता, चलती कैब से बाहर कूदकर बचाई जान
इस वीडियो में सेक्टर-24 थाना के अरावली सेक्टर-34 के चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह का फुटेज होने की बात की जा रही है। अभद्रता की ऐसी हरकत के लिए लोगों ने नोएडा पुलिस के व्यवहार की आलोचना की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।