Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: नोएडा DM ऑफिस के बाहर मच गई अफरा-तफरी, शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास; पुलिस ने बचाई जान

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 04:31 PM (IST)

    नोएडा के डीएम ऑफिस के बाहर एक युवक ने जमीन विवाद से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे बचा लिया। युवक का गौरव गुप्ता और अशोक गुप्ता से व ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा डीएम ऑफिस के बाहर शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर  बृहस्पतिवार को  एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सजगता दिखाते हुए युवक की जान बचाई। आत्मदाह की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंच मच गया। आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन से जुड़े विवाद में सदर तहसील से पत्रावली न मिलने पर युवक ने यह कदम उठाया है। बताया गया है कि पुश्तैनी जमीन पर कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कब्जा करने पर युवक ने यह कदम उठाया। आत्मदाह करने वाले युवक का पिता भी आत्महत्या कर चुका है। 

    मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की बचाई जान

    सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनावली गांव निवासी वेदपाल पुत्र स्वर्गीय तेजवीर ने खुद पर पेट्रोल डालने के बाद आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर माचिश व पेट्रोल की बोतल छीन ली।

    शख्स को सदर तहसील से नहीं मिल रही थी पत्रावली

    समय रहते पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।  आत्मदाह की कोशिश करने की  सूचना मिलने पर एडीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि वेदपाल का गौरव गुप्ता और अशोक गुप्ता से एक जमीनी विवाद चल रहा है। जिसका वाद एडीएम कोर्ट मे चल रहा था, जिसे वेदपाल जीत गया, लेकिन उसकी पत्रावली सदर तहसील से प्राप्त नही हो रही थी। 

    वेदपाल पत्रावली के काट रहा था अधिकारियों के चक्कर

    पत्रावली के लिए वेदपाल आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहा था।  परेशान होकर वेदपाल ने आत्मदाह का प्रयास किया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि युवक को भविष्य में इस तरह के कदम न उठाने की हिदायत दी गई है। साथ ही उसकी कांउसिलिंग कराई जा रही है।

    प्रशासन का बयान

    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला किसी अन्य प्रकरण से संबंधित नहीं है, बल्कि पूरी तरह से जमीन विवाद का मामला है। अधिकारियों का कहना है कि युवक की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पत्रावली शीघ्र उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वेदपाल के आत्मदाह के प्रयास को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यदि पत्रावली प्राप्ति में कोई लापरवाही हुई होगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Noida Circle Rates: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना होगा और महंगा, सर्किल रेट में 70 फीसदी तक इजाफा