बच्चे...तेरी मम्मी को केस में फंसा दिया है, जल्दी से गहने-नकदी छिपा दो; फिर टप्पेबाज ने की लाखों की चोरी
नोएडा में एक टप्पेबाज ने बच्चों को झांसा देकर ढाई लाख से ज्यादा के गहने और 90 हजार रुपये चुरा लिए। उसने बच्चों को डराया कि उनकी मां को किसी केस में फंसाया गया है और पुलिस छानबीन के लिए आ रही है। बच्चे डर गए और उन्होंने आलमारी से गहने और नकदी निकालकर दे दी। टप्पेबाज मौका पाकर फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। बच्चे, तेरी मम्मी को किसी ने केस में फंसा दिया है। छानबीन के लिए पुलिस के उनके आने से पहले जल्दी से गहने और नकदी निकालकर छिपा दे। आठ मार्च की शाम सेक्टर 12-22 में बच्चों को झांसा देकर एक टप्पेबाज ढाई लाख से ज्यादा कीमत के गहने और 90 हजार रुपये लेकर भाग गया। सेक्टर-24 थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पीड़ित मुकेश और उनकी पत्नी कांति दोनों 8 मार्च की सुबह काम पर गए थे। घर में उनके दो बच्चे और एक भतीजा था। शाम चार बजे एक टप्पेबाज ने योजना बनाकर बच्चे को बुला कर जाल में फंसाया। उसे डराया कि तेरी मम्मी को किसी ने केस में फंसा दिया है।
बच्चों ने डरकर अलमारी से गहने और नकदी निकाली
वह प्रॉपर्टी का काम करती हैं। पुलिस घर में छानबीन करने आ रही है। जल्दी से सारे आभूषण और नकदी निकालकर कहीं छिपा दे। बच्चों ने डरकर अलमारी से गहने व नकदी निकल दी।
आरोप है कि टप्पेबाज पांच अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की चेन, चूड़ी, चांदी की पायल, कान के झाले, हार और 90 हजार की नकदी लेकर भाग गया। शाम को दंपती के घर पहुंचने पर बच्चों ने पूरी घटना बताई। इसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन निकल गई। तुरंत यूपी-112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी।
करीब 15 मिनट में शातिर ने की टप्पेबाजी
पीड़ित का कहना है कि घर के पास गली में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसमें गिरोह का शातिर शाम 4:02 बजे घर की तरफ आता दिखा जबकि 4:17 बजे गहने-नकदी लेकर भागता कैद हुआ है। उन्होंने टप्पेबाज की पहचान के लिए फुटेज पुलिस को भी मुहैया कराई है।
हालांकि, एक महीने पहले हुई घटना में पुलिस ने मंंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज की पहचान के लिए फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।