Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YEIDA Plot Scheme: यीडा ने लॉन्च की औद्योगिक भूखंड योजना, डेढ़ साल बाद आई स्कीम; नीलामी के जरिए होगा आवंटन

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:54 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण ने सोमवार को उद्योग सहित विभिन्न श्रेणियों में भूखंड योजनाएं शुरू की हैं। डेढ़ साल बाद आई इस योजना में भूखंडों का आवंटन नीलामी के माध्यम से होगा। यीडा जल्द ही नर्सरी इंटरमीडिएट स्कूल और विश्वविद्यालयों के लिए भी योजना लाने वाला है। योजनाएं बैंकों के कारण अटकी हुई थीं। चालू वित्त वर्ष में उद्योग श्रेणी के लिए यह पहली योजना है।

    Hero Image
    डेढ़ साल बाद यीडा ने निकाली औद्योगिक भूखंड योजना।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने सोमवार को उद्योग समेत विभिन्न श्रेणी में भूखंड योजनाएं निकाली हैं। इन योजनाओं में नीलामी से भूखंडों का आवंटन होगा। प्राधिकरण जल्द ही संस्थागत श्रेणी में भी भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इसमें नर्सरी, इंटरमीडिएट से लेकर विश्वविद्यालय एवं सामाजिक संस्थाओं के लिए भूखंडों का आवंटन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना प्राधिकरण की भूखंड योजनाएं काफी समय से बैंकों के कारण लांच नहीं हो पा रही थीं। योजनाओं को लेकर बैंक विज्ञापन देने में आनाकानी कर रहे थी। यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने योजना लांच करने में सहयोग न करने पर बैंकों से खाते बंद करने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद यीडा की भूखंड योजना सोमवार काे लांच हो गई।

    यह इस वित्त वर्ष की पहली भूखंड योजना

    चालू वित्त वर्ष में उद्योग श्रेणी के लिए यह पहली योजना है। इसके तहत आठ हजार वर्गमीटर तक के पचास भूखंडों का आवंटन होगा। टाय पार्क में दो, अपैरल पार्क में 10, हैंडीक्राफ्ट पार्क में 05 व एमएसएमई में 33 भूखंड हैं। इनका आवंटन नीलामी से होगा। आठ हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंडों की श्रेणी में पांच भूखंड का आवंटन होगा।

    इसमें दो भूखंड टाय पार्क, एक अपैरल व दो एमएसएमई श्रेणी में हैं। इनका आवंटन साक्षात्कार से होगा। यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि उद्योग के अलावा होटल उद्याेग के लिए सात, फ्यूल स्टेशन के लिए सेक्टर 20 में दो, कामर्शियल श्रेणी में छह और पांच दुकान का भी आवंटन होगा।

    संस्थागत श्रेणी में आएगी भूखंड योजना

    यीडा जल्द ही नर्सरी स्कूल, इंटरमीडिएट कालेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, सामाजिक संस्थाओं के लिए अलावा गुप हाउसिंग के लिए भी भूखंड योजना जल्द लांच करेगा। योजना के लिए सेक्टर में संस्थागत श्रेणी के भूखंडों का चिह्नित किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रशिक्षण के लिए हो रहा आपदा मित्रों का चयन, जरूरत पर निभाएंगे फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका