Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    YEIDA Plot Scheme: यमुना अथॉरिटी ने मेडिकल डिवाइस पार्क में निकाली प्लॉट योजना, 7 जुलाई से पहले करें अप्लाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:11 AM (IST)

    यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मेडिकल डिवाइस पार्क में 21 भूखंडों की योजना पेश की है। इस योजना के तहत कैंसर देखभाल रेडियोलॉजी और अन्य चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए इकाइयां स्थापित की जाएंगी। 1000 वर्गमीटर और 2100 वर्गमीटर के भूखंड आवंटित किए जाएंगे जिसके लिए 7 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

    Hero Image
    मेडिकल डिवाइस पार्क में प्लॉट खरीदने का मौका। (फाइल तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मेडिकल डिवाइस पार्क में 21 भूखंड की योजना निकाली है। योजना के जरिए कैंसर केयर, रेडियोलााजी समेत विभिन्न प्रकार के मेडिकल इंप्लांट्स व उपकरणों की निर्माण इकाई स्थापित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना में 1000 वर्गमीटर के 16 व 2100 वर्ग मीटर के 5 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। योजना में सात जुलाई तक आवेदन हो सकेगा। स्थापित होने वाली इकाईयों में कैंसर केयर, रेडियोलॉजी, इमेजिंग, आइवीडी, इंप्लांट व मेडिकल केयर से जुड़े इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस, कार्डियो रेस्पिरेटरी मेडिकल डिवाइसेस तथा रीनल डिवाइसेस व इंप्लांट बनाए जााएंगे।

    भूखंडों का आवंटन 7730 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर होगा। एक हजार वर्गमीटर के लिए प्रीमियम राशि 77.30 लाख व रजिस्ट्रेशन शुल्क 7.73 लाख निर्धारित है। इसी प्रकार, 2100 वर्ग मीटर के लिए भी प्रीमियम शुल्क 1.62 करोड़ रजिस्ट्रेशन शुल्क 16.23 लाख रुपये निर्धारित है।

    ये भी पढ़ें-

    YEIDA City में खुलेंगे हेल्थ सेंटर, इलाज पर मिलेगी 40 फीसदी तक छूट; पढ़ें पूरा अपडेट