Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YEIDA Plot Scheme 2024 : नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका, स्कीम में अब 23 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 09:45 AM (IST)

    YEIDA Plot Scheme 2024 यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने पांच जुलाई को 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। इसके लिए अब आवेदन की अंतिम तारीख में बदलाव किया गया। अब योजना का लाभ पाने के लिए लोग 23 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं अब 20 सितंबर के बजाय योजना का ड्रा 10 अक्टूबर को होगा। आवेदकों की मांग के बाद यमुना प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है।

    Hero Image
    𝐘𝐄𝐈𝐃𝐀 𝐏𝐥𝐨𝐭 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 𝟐𝟎𝟐𝟒: प्लॉट योजना में आवेदन की अंतिम तारीख में बदलाव किया गया।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plot Scheme 2024 : यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। योजना में 23 अगस्त तक आवेदन स्वीकार होंगे। साथ ही योजना का ड्रा भी अब 20 सितंबर के बजाय 10 अक्टूबर को होगा। आवेदकों की मांग के मद्देनजर यीडा ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। यह समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना में सामान्य श्रेणी के लिए 280 प्लॉट

    यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने पांच जुलाई को 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। इसमें आवेदन के लिए पांच अगस्त तक मौका दिया गया था। योजना का ड्रा 20 सितंबर को प्रस्तावित था, पर अब इसे बढ़ा दिया गया है।

    योजना के तहत सेक्टर 16, 18, 20 व 22 डी में 120, 162, 200, 300, 500, 1,000 व 4,000 वर्गमीटर के प्लॉटों का आवंटन होगा। योजना में सामान्य श्रेणी के लिए 280 प्लॉट होंगे।

    ये भी पढ़ें-

    ग्रेटर नोएडा के 40 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द हो सकेगी घर की रजिस्ट्री

    सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह का कहना है कि योजना में आवेदन करने वालों की संख्या काफी अधिक है। आवेदन के लिए एक ही दिन शेष था व लोग समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। समय सीमा बढ़ाने से अधिक लोगों को योजना में आवेदन का मौका मिलेगा।

    120 वर्गमीटर के लिए सबसे अधिक आवदेन

    भूखंड योजना में प्राधिकरण को 120 वर्गमीटर श्रेणी में सबसे अधिक आवेदन मिले हैं। अभी तक 36623 आवेदन हो चुके हैं। इस श्रेणी में प्लॉट की कुल संख्या 84 है।

    • 162 वर्गमीटर श्रेणी में 77 प्लॉट के लिए 24358
    • 200 वर्गमीटर के 03 प्लॉट के लिए 1203
    • 300 वर्गमीटर श्रेणी में 131 प्लॉट के लिए 34910
    • 500 वर्गमीटर श्रेणी 400 प्लॉट के लिए 5894
    • 1000 वर्गमीटर श्रेणी 18 प्लॉट के लिए 2360
    • 4000 वर्गमीटर श्रेणी में आठ प्लॉट के लिए 601 आवेदन मिल चुके हैं।

    बता दें कि योजना में आवेदन के लिए अभी तक कुल 151134 लोगों ने फार्म खरीदा है। जबकि 91380 लोग दस प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ आवेदन भर चुके हैं।