Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे के काम को मिली मंजूरी, नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे यूपी के ये जिले

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    Ganga Link Expressway यमुना प्राधिकरण ने गंगा लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए यूपीडा को अपनी अनापत्ति दे दी है। लिंक एक्सप्रेस-वे का नया एलाइनमेंट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार में विकसित होने वाले एमआरओ सेंटर की अधिगृहीत जमीन से नहीं गुजरेगा। लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 74.3 किमी होगी और चौड़ाई 120 मीटर होगी। बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर के गांवों से होकर गुजरेगा।

    Hero Image
    गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए यीडा ने दी अनापत्ति, औद्योगिक कारिडोर भी बसेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने गंगा लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा को अपनी अनापत्ति दे दी है। यमुना प्राधिकरण की परियोजनाओं के कारण लिंक एक्सप्रेस वे का एलाइन्मेंट बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीडा एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही बुलंदशहर जिले में एक्सप्रेस वे से सटकर औद्योगिक कारिडोर भी विकसित किया जाएगा।

    नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए यीडा को मिला था प्रस्ताव

    उत्तर प्रदेश सरकार मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे व छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है। यूपीडा ने इस एक्सप्रेस वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए यीडा को प्रस्ताव दिया था, लेकिन प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे के कारण यीडा की विकास परियोजना प्रभावित हो रही थीं।

    लिंक एक्सप्रेस वे का प्रस्तावित एलाइन्मेंट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार में विकसित होने वाले एमआरओ सेंटर (एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहालिंग सेंटर) की अधिगृहीत जमीन से होकर गुजर रहा था। इसलिए प्राधिकरण ने एलाइन्मेंट में बदलाव के लिए कहा था।

    यमुना एक्सप्रेस-वे के 24.8 किमी पर होगा खत्म

    यूपीडा व यीडा की सहमति से एलाइन्मेंट में बदलाव कर दिया गया है। लिंक एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे के 44 किमी प्वाइंट से शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेस वे के 24.8 किमी पर समाप्त होगा। एक्सप्रेस वे 120 मीटर रोड से जुड़ते हुए सेक्टर 21 (फिल्म सिटी) व औद्योगिक सेक्टर 28 के बीच से होकर यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा।

    इसलिए लिंक एक्सप्रेस वे का फायदा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्रियों के अलावा प्राधिकरण के आवासीय व औद्योगिक सेक्टर के आवंटियों को भी मिलेगा। लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 74.3 किमी होगी और चौड़ाई 120 मीटर होगी। बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर के गांवों से होकर गुजरेगा।

    लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ जाएंगे। यात्रियों को आवाजाही में सहूलियत होगी। लाजिस्टिक के लिए भी लिंक एक्सप्रेस वे से फायदा होगा। यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि गंगा लिंक एक्सप्रेस वे का एलाइन्मेंट तय हो गया है। यूपीडा को यीडा क्षेत्र में इसके निर्माण के लिए अनापत्ति दे दी गई है।

    औद्योगिक कॉरिडोर भी होगा विकसित

    लिंक एक्सप्रेस वे के समानांतर बुलंदशहर जिले में औद्योगिक कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए बुलंदशहर जिले में 7111 हे. जमीन अधिगृहीत की जाएगी।

    जमीन अधिग्रहण के बाद औद्योगिक सेक्टर विकसित कर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इन पर औद्योगिक इकाई लगेंगी। इससे लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा। जिले में निवेश बढ़ेगा।

    यह भी पढे़ं: YEIDA News: मथुरा में किसानों की सहमति से जमीन खरीदेगा यीडा, जल्द तय होंगी मुआवजा दर