Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: नोएडा में बड़ा फेरबदल, 5 अफसरों के हुए तबादले; अब ये होंगे नए DCP

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:07 PM (IST)

    Noida Police Transfer गौतमबुद्धनगर जिले के पुलिस विभाग में बृहस्पतिवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने 5 शीर्ष अधिकारियों का तबादला किया है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त यातायात बनाया गया है जबकि यमुना प्रसाद को नोएडा डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य अधिकारियों को भी नए पदभार सौंपे गए हैं।

    Hero Image
    गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बृहस्पतिवार सुबह जनपद की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पांच शीर्ष अधिकारियों का विभिन्न जगहों पर तबादला किया है।

    उन्होंने डीसीपी नोएडा रहे रामबदन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त यातायात के साथ एफआरआरओ शाखा और नारकोटिक्स शाखा का पर्यवेक्षक बनाया है।

    और किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

    इसके साथ ही शासन से आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा को गौतमबुध नगर कमिश्नरेट में भेजने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ रिट सेल का पर्यवेक्षक, डीसीपी यमुना प्रसाद को पुलिस लाइन से नोएडा डीसीपी की जिम्मेदारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके अलावा रविशंकर निम को डीसीपी हेड क्वार्टर के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार डीसीपी लाइन जबकि प्रीति यादव को डीसीपी साइबर थाना के साथ-साथ महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    ये भी पढ़ें-

    UP Police Transfer: नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा का तबादला, राजीव नारायण मिश्र को मिली नई जिम्मेदारी