हाई टेंशन करंट चपेट में आने से महिला झुलसी, नाराज लोगों ने लगाया जाम
शनिवार को जेवर के बनकापुर गांव में एक महिला हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेवर खुर्जा मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि गाँव में कई घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है पहले भी हादसे हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता जेवर। कोतवाली क्षेत्र के बनकापुर गांव में शनिवार देर शाम एक महिला हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई। स्वजन या महिला को गंभीर हालत में जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेवर खुर्जा मार्ग पर बंकापुर बिजली घर के सामने जाम लगा दिया।
शनिवार शाम तुलसी 30 वर्ष पत्नी रोहित निवासी बंकापुर घर में कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान घर की छत के ऊपर से जा रही 11000 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन की करंट की चपेट में आ गई। हादसे में महिला बुरी तरह से झुलस गई।
लोगों ने बंकापुर बिजली घर से लाइन को बंद करते हुए किसी तरह कैसे महिला को उपचार के लिए भेजो। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगभग 25 से 30 घरों की छतों के ऊपर से होकर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है।
इस लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग से लगातार ग्रामीण मांग करते आ रहे हैं लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते लाइन नहीं हटाई जा रही है जिसकी वजह से कुछ समय पूर्व एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
अन्य के ही हदसे हो चुके हैं। घटना से नाराज ग्रामीणों ने जेवर खुर्जा मार्ग पर जाम लगा रखा है ग्रामीण हाई टेंशन लाइन को आबादी के बीच से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- नोएडा में पहली बार शुरू हुआ ये उद्योग, 4500 लोगों को मिलेगी नौकरी; 800 करोड़ है लागत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।