Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से 21.35 लाख रुपये की ठगी

    By Gaurav Sharma Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 01:05 PM (IST)

    नोएडा के जेवर एअरपोर्ट के निकट जमीन दिलाने के नाम पर 21.35 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला से आरोपियों ने ठगी की है। हरियाणा के जिला हिसार ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से 21.35 लाख रुपये की ठगी।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र में एक महिला से जेवर एयरपोर्ट के निकट प्लॉट दिलाने के नाम पर 21.35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के जिला हिसार की सोनिया ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह जेवर क्षेत्र में एक प्लॉट लेना चाहती थीं। इसके लिए सेक्टर-43 के एच ब्लाक विनस इंफ्रा एंड ग्रीन पावर के मालिक शैलेंद्र चौहान से हुई। शैलेंद्र चौहान ने उन्हें सात प्रतिशत किसान कोटा वाला प्लॉट देने का प्रस्ताव रखा। बताया गया कि जेवर एअरपोर्ट के निकट सेक्टर-18 में प्लॉट दिखाया।

    ये भी पढ़ें- सिसोदिया की गिरफ्तारी के एक साल पूरे, पूरी कैबिनेट के साथ राजघाट जाएंगे सीएम केजरीवाल

    इंद्र नाम के किसान से 120 वर्ग मीटर का बैनामा शिकायतकर्ता के नाम करा दिया। प्लाट के नाम पर 16,35,000 रुपये फर्म के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उन्हें एक और प्लाट लेने के लिए कहा तो शैलेंद्र ने अपने बैंक खाते में पांच लाख रुपये एडवांस ले लिए। आरोप है कि दूसरे प्लाट की रजिस्ट्री के लिए कहा तो आनाकानी करने लगा।

    प्राधिकरण कार्यालय में धोखे का पता चला

    शिकायतकर्ता को संदेह हुआ तो पुराने प्लॉट की रजिस्ट्री के दस्तावेज लेकर यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। शैलेंद्र ने 0.2240 हेक्टेयर के स्थान पर 0.3360 हेक्टेयर पेपरों में करके रजिस्ट्री कराई थी और नकली आरक्षण पत्र बनवाकर प्लाट दिया, जबकि इंद्र के पास 78.40 वर्ग मीटर का ही प्लॉट है और रजिस्ट्री 120 वर्ग मीटर की कराई है।

    रुपये मांगने पर फेक चेक सौंपा

    शिकायतकर्ता ने आरोपित के कार्यालय पर जाकर जब फर्जीवाड़े की जानकारी दी और रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने 9.12 लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया। रुपये मांगने पर आरोपित ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप का कहना है कि शैलेंद्र चौहान और इंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को भेजा नोटिस