Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया की गिरफ्तारी के एक साल पूरे, पूरी कैबिनेट के साथ राजघाट जाएंगे सीएम केजरीवाल

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 11:36 AM (IST)

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ राजघाट जाएंगे। बता दें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज ही के दिन गिरफ्तार किया गया था। 26 फरवरी को ही सिसोदिया को पिछले साल सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    पूरी कैबिनेट के साथ राजघाट जाएंगे सीएम केजरीवाल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज ही के दिन गिरफ्तार किया गया था। 26 फरवरी को ही सिसोदिया को पिछले साल सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसी को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने आज बापू की समाधि राजघाट पर जाने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल दिल्ली की पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ राजघाट जाएंगे। राजघाट जाने से पहले वह विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और दोपहर एक बजे सदन संबोधित भी करेंगे। बता दें, इससे पहले ईडी के सामने उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया था। ईडी ने केजरीवाल को सातवां समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था।

    ये भी पढे़ं- आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, AAP ने कहा- कुछ भी कर लें, हम गठबंधन नहीं छोड़ेंगे