Greater Noida में हैरान करने वाली घटना, वेस्टर्न टॉयलेट सीट फटने से तेज धमाका; सहम गया पूरा परिवार
ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने मीथेन गैस के विस्फोट की आशंका जताई है। घटना बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में हुई। युवक को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में विस्फोट से वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से युवक के घायल होने की चौकाने वाली पहली घटना सामने आई है। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मकान के शौचालय की वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से गंभीर रूप से घायल युवक को स्वजन ने जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है।
युवक के स्वजन ने मीथेन गैस के विस्फोट से हादसा होने की आशंका जताई है। पुलिस ने ऐसी जानकारी से मना किया है।
शौचालय का नियमित प्रयोग
पाइप के अंदर मिथेन गैस अटकने से घटना की आशंका
डेढ़ वर्ष से टूटी सीवर लाइन की मरम्मत नहीं कराने का आरोप
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर के घर में घुसने की कोशिश करनेवाला आरोपी पहुंचा जेल, काला जादू करने का लगाया था आरोप
वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग करते समय ये बरतें सावधानी
-
सीवर पाइप चोक न हो -
फ्लशिंग की व्यवस्था ठीक हो -
कोई लीकेज न हो
एक्सपर्ट की रायसीवर में कई गैसों का उत्सर्जन होता है। सीवर में एनोक्सीजेनिक डीकंपोजिशन मीथेन हाइड्रोजन सल्फाइड के कारण ऐसा ब्लास्ट हो सकता है। - डा. विश्वास त्रिपाठी, विज्ञानी व कुलसचिव गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।