Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा हैदर के घर में घुसने की कोशिश करनेवाला आरोपी पहुंचा जेल, काला जादू करने का लगाया था आरोप

    ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर में घुसने की कोशिश करने वाले आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी तेजस सीमा-सचिन का प्रशंसक है और उनसे मिलने रबूपुरा आया था। आरोपी ने सीमा हैदर पर काला जादू करने का आरोप भी लगाया है।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman Updated: Sun, 04 May 2025 08:46 PM (IST)
    Hero Image
    सीमा हैदर के घर में घुसने का प्रयास करने वाले आरोपित को भेजा जेल।

    संवाद सहयोगी, रबूपुरा। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा के घर में घुसने के प्रयास के आरोपित को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछतछ में पता चला है कि आरोपित तेजस की मां की मौत हो चुकी है और पिता मानसिक रूप से बीमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सीमा-सचिन का फैन है। उनसे मिलने के लिए रबूपुरा आया था। लेकिन संदिग्ध अवस्था में गली में घूमते समय शनिवार शाम सचिन के स्वजन और पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। सचिन की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा है।

    सीमा-सचिन के घर में घुसने का कर रहा था प्रयास

    कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की शाम एक व्यक्ति सीमा सचिन के घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान स्वजन और पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपित की पहचान गुजरात के ओम नगर जनपद सूर्य नगर का निवासी तेजस 35 वर्ष के रूप में हुई है।

    आरोपी ने दोनों पर काला जादू करने का लगाया आरोप

    बदहवास स्थिति में आरोपित ने पुलिस को बताया था कि सीमा हैदर ने उसके फोटो पर काला जादू कर दिया है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। वह सीमा हैदर का फैन है और उससे मिलना चाहता था। सचिन की मां रितु की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

    सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने वीडियो प्रसारित कर कहा है कि मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति गुजरात से चलकर रबूपुरा नहीं आ सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Yamuna Expressway पर ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 2 दर्जन से ज्यादा वाहनों से वसूला गया मोटा जुर्माना