Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो विस्तार को जल्द मिल सकती है मंजूरी

    By Kundan TiwariEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 12:04 PM (IST)

    Noida और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो लाइन का प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रस्तुतीकरण हुआ है। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के अधिकारियों की ओर से यह प्रस्तुतीकरण दिया गया है।

    Hero Image
    नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ गया है। (फाइल फोटो)

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो लाइन का प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रस्तुतीकरण हुआ है। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के अधिकारियों की ओर से यह प्रस्तुतीकरण दिया गया है। इसमें वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मेट्रो प्रोजेक्ट की रूपरेखा और इसकी आर्थिक रूप से इसकी उपयोगिता के बारे में जाना। अब वित्त मंत्रालय इस परियोजना को लेकर अपनी रिपोर्ट देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंजूरी मिलते ही किया जाएगा टेंडर जारी

    इस प्रोजेक्ट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कुछ शर्तों को शामिल कर मंत्रालय मंजूरी दे देगा। बता दें कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन का रूट 14.95 किलोमीटर का होगा। इसमें AQUA लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन से नालेज पार्क तक के नौ स्टेशन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट का काम दो चरणों में करवाया जाना है। पहले चरण में 9.1555 किलोमीटर के कारिडोर का काम होगा। यह सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 तक होगा। NMRC अधिकारियो के मुताबिक केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

    बढ़ाया गया पहले चरण के निर्माण का बजट

    बता दें कि इस मेट्रो के संचालन से लाखों की आबादी को फायदा मिलेगा। इस रूट पर मेट्रो की मांग लंबे समय से उठ रही है। बता दें कि पहले चरण के काम के लिए बजट भी कुछ दिनों पहले ही बढ़ाया गया है। पहले चरण के लिए इस प्रोजेक्ट की लागत 491.99 करोड़ रुपये आंकी गई थी। लेकिन बाद में बजट बढ़ा कर 563 करोड़ आंका गया है। वहीं, पूरे कारिडोर का बजट 2456 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Noida Metro : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार का प्लान तैयार

    यह भी पढ़ें- Noida: योगी के मंत्री ने मेट्रो में सफर कर प्रदूषण का लिया जायजा, पंजाब सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप