Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में गोलीबारी, गांव में फैला तनाव; पुलिस बल किया गया तैनात

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:14 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के भीखनपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ लोग कोतवाली पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Greater Noida Crime News ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखनपुर में दो पक्ष में विवाद हो गया। वहीं, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई। इस दौरान दो लोगों को गोली लग गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। 

    गांव में पुलिस बैल तैनात

    वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर, कुछ लोग कोतवाली पहुंच गए और हंगामा कर रहे हैं। 

    दबंगों के घर के सामने से पराली भरी ट्रॉली निकालना पड़ा भारी

    (मृतक युवक का फाइल फोट। अजब सिंह)

    रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को दबंगों के घर के सामने से परली से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालना महंगा पड़ गया। सड़क पर परली गिरना इतना नागवार गुजरा की आरोपितों ने गोली चला दी। पीड़ित परिजनों ने घायलों को नजदीक अस्पताल भर्ती कराया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

    ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव

    वहीं, युवक की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिजनों के साथ ग्रामीण मिलकर कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव कर हंगामा कर रहे हैं।

    भीखनपुर गांव का है मामला

    (कोतवाली का घेराव करके हंगामा करते ग्रामीण। जितेंद्र सिंह)

    मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भीखनपुर गांव का है। गांव का रहने वाला 25 वर्षीय कमल ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान की पराली लेकर अपने घर जा रहा था। सूत्रों की माने तो परली ट्रॉली से दबंग के घर के सामने बिखर गई थी। जो आरोपितों को नागवार गुजरी।

    पहले हुई कहासुनी और फिर गोली चला दी

    इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। वहीं, देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि आरोपितों ने ट्रैक्टर पर सवार युवक पर गोली चला दी। गोली लगने से कमल की मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय शनि गंभीर रूप से घायल है। घटना से नाराज ग्रामीण कोतवाली पर हंगामा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 स्‍थगि‍त, कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने ल‍िया फैसला

    वहीं, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2024: टल गई आवेदन की प्रक्रिया, उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए अब 19 Nov से करें अप्लाई