हीरोगिरी पड़ी भारी! कार की डिग्गी से निकल बनाया वीडियो, फिर कटा मोटा चालान
सोशल मीडिया पर अक्सर हम तरह-तरह की रील्स देखते हैं। कई बार रील्स बनाने वाले को रील बनाना बारी पड़ जाता है। ऐसे ही एक मामला नोएडा से आया है। यहां पर ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर कार की डिग्गी से बाहर आकर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ा। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद 27500 रुपये का चालान काटा है।

जागरण संवााददाता, नोएडा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर कार की डिग्गी से बाहर निकलकर रील बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो (Noida Video Viral) में दिख रहा है सफेद रंग की कार काफी तेज गति से आगे बढ़ रही है।
शरीर का आधा हिस्सा डिग्गी से बाहर लटका
कार की डिग्गी खुली है। इसमें एक युवक सफर कर रहा है। उसके शरीर का आधा हिस्सा डिग्गी से बाहर लटका है। कार के पीछे एक बाइक चल रही है।
ट्रैफिक पुलिस ने कार का 27500 रुपये का काटा चालान
आशंका है कि डिग्गी से लटकने वाले युवक बाइक चला रहे युवक के लिए रील बना रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने कार का 27500 रुपये का चालान काटा (Traffic Challan) है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।