Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Challan News: पेंडिंग ई-चालान का भुगतान न करना पड़ेगा महंगा, नहीं मिलेगा पेट्रोल

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 08:16 AM (IST)

    Challan News नोएडा में इस प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए एक साफ्टवेयर का निर्माण कराया जा रहा है। अगर किसी का ई-चालन लंबित होगा तो उसे पहले इसका भुगतान करना होगा।डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक नोएडा में अभी 21 लाख से ज्यादा ई-चालान पेंडिंग हैं।

    Hero Image
    Challan News: पेंडिंग ई-चालान का भुगतान न करना पड़ेगा महंगा, नहीं मिलेगा पेट्रोल

    नोएडा, जागरण संवाददाता। अगर आप सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी के बाद ई-चालान का भुगतान नहीं करने के आदी हैं, तो इसे सुधार लें, क्योंकि आपको पंप से न तो ईंधन मिलेगा और न तो वाहन का बीमा होगा। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शहर में सभी पेट्रोल पंप पर (नो हेलमेट, नो फ्यूल) की योजना लागू है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 लाख से ज्यादा ई-चालान पेंडिंग

    हेलमेट नहीं लगाने वालों को पेट्रोल देने पर कार्रवाई का प्रावधान है। जिले में 21 लाख से ज्यादा ई-चालान पेंडिंग है। ई-चालान का भुगतान कराने का हरसंभव प्रयास जारी हैं। वाहन बीमा करने वाले कंपनी का निर्देशित किया है कि वह किसी भी वाहन का बीमा करते समय वाहन पंजीकरण संख्या के आधार पर लंबित ई-चालान का विवरण भी देखे। अगर किसी वाहन चालक ने एक से अधिक बार नियमों का उल्लंघन करने के बाद ई-चालान का भुगतान नहीं किया, तो उसका वाहन बीमा न करें।

    Delhi Pollution: दिल्ली में अक्टूबर से पहले लागू हो सकता है GRAP, जानें क्या होगा बदलाव

    यातायातकर्मियों द्वारा एप के माध्यम से वाहन चालान की जानकारी देखी जाएगी। इसी तरह जिले के सभी पंपकर्मियों को वाहन पंजीकरण के आधार पर ई-चालान का विवरण देखने को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिन वाहनों का ई-चालान लंबित होगा उन्हें पंप से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी नहीं मिलेगी। 

    20 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

    यातायात पुलिस की ओर से सितंबर में अब तक नियमों का उल्लंघन पर 20 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। जिन वाहन चालकों का दो बार ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो चुका है व तीसरी बार वह ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़े जाते हैं, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा।

    नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई

    बुधवार को 770 वाहनों का ई-चालान हुआ। नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 277 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 18 आटो, एक-एक ई-रिक्शा, इको को सीज किया गया है। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 215, लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 44, बिना सीट बेल्ट चारपहिया चलाने पर 33, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 54, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वाले 19, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 25 वाहनों का चालान किया गया

    कोरोना से ठीक हुए लोगों में बढ़ा अल्जाइमर, बेहद खतरनाक हैं इसके लक्षण