Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रोज-रोज के जाम से मिलेगा छुटकारा, ग्रेटर नोएडा में बनकर तैयार हुआ ये फ्लाईओवर; इन गांवों को सबसे ज्यादा फायदा

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:34 AM (IST)

    यूपीसीडा (UPSIDA) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र साइट पांच से सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज तक एक 400 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया गया है। 18.36 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाईओवर से कासना और परीचौक में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। फ्लाईओवर के बनने से मालवाहक वाहनों का दबाव कम होगा और सेक्टरों के साथ-साथ गांवों के लोगों को भी फायदा होगा।

    Hero Image
    यूपीसीडा का फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की औद्योगिक साइट पांच से सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के बीच फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है।

    18.36 करोड़ रुपये की लागत आई

    बता दें कि चार सौ मीटर लंबे फ्लाईओवर पर सड़क बनने का काम शेष बचा है। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। फ्लाईओवर के निर्माण पर 18.36 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके बनने से कासना होकर गुजरने वाले मालवाहक वाहनों का दबाव कम होगा। कासना में जाम से मुक्ति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासना में सड़क पर बनती है जाम की स्थिति 

    यूपीसीडा के एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क (ईपीआइपी), फ्लैटेड फैक्टरी के अलावा साइट पांच में सैकड़ों औद्योगिक इकाइयां हैं। इन इकाइयों में कच्चे व तैयार माल की आवाजाही सड़क के जरिये होती है। अभी तक माल वाहक वाहन कासना होकर साइट पांच आते जाते हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने से कासना में सड़क पर जाम की स्थिति बनती है।

    निगम ने दिसंबर 2023 में शुरू किया था काम

    इसके समाधान के लिए ईपीआइपी से सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के नजदीक तक लगभग 400 मीटर लंबे और तीन लेन के फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने दिसंबर 2023 में शुरू किया था। इस पर 18.36 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसका फायदा सेक्टरों के साथ गांवों के लोगों को भी होगा।

    यह भी पढ़ें- 9 करोड़ में बना आलीशान डिग्री कॉलेज, पर PM मोदी के इस प्रोजेक्ट में क्यों हो रही लेटलतीफी? बेटियों को इंतजार

    यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक सिविल एनके जैन का कहना है कि फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण का काम शेष बचा है। इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने से कासना, परीचौक पर वाहनों का दबाव कम होगा। वाहन सीधे जिम्स, जीबीयू होकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर आवाजाही कर सकेंगे।