Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 करोड़ में बना आलीशान डिग्री कॉलेज, पर PM मोदी के इस प्रोजेक्ट में क्यों हो रही लेटलतीफी? बेटियों को इंतजार

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Wed, 14 May 2025 09:23 AM (IST)

    जेवर में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा निर्मित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण छात्राओं को शिक्षा का इंतजार है। नौ करोड़ 42 लाख की लागत से बना यह कॉलेज जिसका निर्माण पांच वर्ष पूर्व शुरू हुआ था अब तक हस्तांतरित नहीं हो पाया है।

    Hero Image
    राजकीय महिला डिग्री कालेज तैयार, सात दशक से बेटियों की शिक्षा का नहीं खत्म हो रहा इंतजार

    मनोज कुमार शर्मा,  जेवर (ग्रेटर नोएडा)। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों से जेवर में बेटियों के लिए कॉलेज तो बन गया है, लेकिन विभागीय लेटलतीफी के चलते शिक्षा ग्रहण करने का इंतजार खत्म नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि नौ करोड़ 42 लाख की लागत से पांच वर्ष पूर्व शुरू हुए राजकीय महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य फरवरी में ही पूरा हो गया था।

    आखिर क्यों हो रही देरी?

    जिला अल्पसंख्यक विभाग ने उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा तैयार कॉलेज की जांच के बाद 10 मार्च को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज जल्द हस्तांतरण लेते हुए संचालन का अनुरोध किया था, लेकिन दो माह बाद भी कॉलेज के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में बेटियों का सात दशक से जेवर में उच्च शिक्षा का इंतजार पूरा होने पर संशय के बादल छाते नजर आ रहे हैं।

    जेवर क्षेत्र नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट आने के बाद प्रदेश ही नहीं देश विदेश में अपनी पहचान बना रहा है, लेकिन आजादी के 76 वर्ष बाद भी जेवर क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नसीब नहीं हो पा रहा।

    वर्ष 2019 में प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार ने जेवर के सात दशक के इंतजार को खत्म करते हुए प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से नौ करोड़ 42 लाख की लागत से जेवर में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण को मंजूरी दी थी।

    वहीं, सात दिसंबर 2019 को प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जेवर के गोविंदगढ़ रोड पर एक हेक्टेयर जमीन पर भूतल सहित चार मंजिला इमारत का शिलान्यास किया।

    पांच साल तैयार हो चुका कॉलेज

    उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन को इसे 18 माह में तैयार कराना था। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज पांच साल बाद तैयार हो चुका है। शासन से हस्तांतरण की मंजूरी न होने के चलते इसके संचालन की दिशा भी तय नही हो पा रही है।  वहीं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 13 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Noida Authority का बड़ा आदेश, फ्लैट की बालकनी से हटा लें गमले; नहीं हो दर्ज हो सकती है FIR

    उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन ने इस वर्ष फरवरी में कॉलेज का निर्माण पूरा कर लिया था। 10 मार्च को विभाग ने निरीक्षण के बाद उच्च शिक्षा विभाग को सौंपने के लिए पत्र भेजा था। हमारा लक्ष्य है कि इस सत्र में कॉलेज को हर हाल में शुरू किया जा सके। - युक्ति पांडे, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर

    अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से हस्तांतरण प्रस्ताव मिला था। इसे उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया है। शासन द्वारा हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा ली जाएगी। शासनादेश मिलते ही राजकीय महिला डिग्री कॉलेज जेवर के संचालन को आगे बढ़ाया जाएगा। - मोनिका सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ मंडल