Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Constable Bharti 2024: परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कैसा रहा अनुभव? गणित के सवालों में सबसे ज्यादा उलझे

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 10:37 PM (IST)

    UP Police Bharti 2024 रविवार (25 अगस्त) को तीसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। वहीं परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि बीते दो दिन से रविवार को परीक्षा का स्तर कठिन रहा। कहा कि खासकर गणित व समसामयिकी प्रश्न काफी जटिल रहे। पढ़िए आखिर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने और क्या-क्या कहा है?

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। UP Constable Bharti उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन रविवार को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दोनों पाली में 18 केंद्र पर परीक्षा संपन्न हुई। सुबह की पाली में 7416 प्रतिभागी पंजीकृत थे। इसमें से 4076 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी, जबकि 3340 ने परीक्षा छोड़ दी। शाम की पाली में 7416 प्रतिभागी पंजीकृत थे। इसमें से 4099 ने परीक्षा दी, जबकि 3317 ने परीक्षा छोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने बताया कि परीक्षा का स्तर बीते दो दिन से कठिन रहा। खासकर गणित व समसामयिकी प्रश्न काफी जटिल रहे। मेरिट में इन दोनों विषयों के अंक निर्णायक रहने वाले हैं।

    शुक्रवार से चल रही परीक्षा में प्रतिदिन दो पेपर हो रहे हैं। रविवार को परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि अब पेपर कठिन होता जा रहा है। पहले दिन बहुत आसान पेपर था, लेकिन रविवार के पेपर में गणित और समसामयिकी के प्रश्न काफी कठिन रहे। गणित के प्रश्नों हल करने में मानविकी वर्ग के प्रतिभागियों को इसमें खासी दिक्कत हुई। रीजनिंग के भी कुछ प्रश्न जटिल रहे।

    यह भी पढ़ें- 'भारत छोड़ो आंदोलन किसके जवाब में शुरू किया गया था...उपराष्ट्रपति कौन हैं', पुलिस भर्ती में पूछे सवाल

    बिहार के सासाराम से आए अभिनव पांडेय ने बताया कि पेपर थोड़ा कठिन रहा। पिछली बार से भी कठिन रहा। मेरठ की रचना शर्मा ने बताया कि पेपर कठिन रहा। उन्होंने 10वीं के बाद गणित नहीं पढ़ी है। ऐसे में जिस स्तर के प्रश्न आ रहे हैं। उससे उनके लिए पेपर कठिन हो गया है। परीक्षा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। दोनों पाली में अधिकारी दौड़ते रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सेक्टर-51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जांच के लिए पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- फेरी लगाने वाले को थी सिपाही बनने की चाहत, भर्ती परीक्षा में बिठाया सॉल्वर… एक गलती से पकड़ा गया