UP Lift Act: लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, जानिए इसके लिए कहां और कैसे करना होगा अप्लाई?
UP Lift and Escalator यूपी लिफ्ट एक्ट के तहत लिफ्ट रजिस्ट्रेशन में अगर परेशानी आ रही तो यह जानकारी आपके काम की है। लिफ्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज और शुल्क के बारे में विस्तार से यहां आपको बता रहे हैं। लिफ्ट संचालन के लिए सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कर आप जुर्माने की राशि से बच सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए कहां और कैसे अप्लाई करना होगा...

जागरण संवाददाता, नोएडा। लिफ्ट पंजीकरण में कई परेशानियां आ रहीं हैं। गर्मी में विद्युत उपकरणों के रखरखाव में लापरवाही समेत छोटी-मोटी कमियां आग की घटनाओं की वजह बनतीं हैं। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा और अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व के निर्देश में विद्युत सुरक्षा निदेशालय शत प्रतिशत पंजीकरण में जुटा हुआ है।
इसी क्रम में दैनिक जागरण कार्यालय में प्रश्न पहर में सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय इंजीनियर रमेश कुमार मौजूद रहे। फोन पर लोगों ने सवाल पूछे और सहायक निदेशक ने जवाब दिए। पेश हैं सवाल-जवाब के प्रमुख अंश...
मेरे घर में लिफ्ट लगी हुई है। क्या इसका भी मुझे पंजीकरण कराना होगा और इसकी क्या प्रक्रिया है? विनय कपूर, सेक्टर-41
इसके लिए आपको vidhyutsuraksha.com और updeslift.org पर जाना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया में प्राइवेट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा। एक-एक स्टेप को पूरा करते हुए पंजीकरण फीस ऑनलाइन जमा कर रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।
फार्म फिल हो चुका है। रसीद भी जमा की जा चुकी है, लेकिन अपलोड करने के लिए बिल्डिंग प्लान मांगा जा रहा है जबकि हमारे पास साइट प्लान है। -अभिषेक कुमार, हाइड पार्क सोसायटी
अगर आपके पास बिल्डिंग प्लान नहीं है तो साइट प्लान अपलोड कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया में यह भी मान्य है।
ये भी पढ़ें-
UP Lift Act: उत्तर प्रदेश में लागू है कानून, अब लिफ्ट लगवाने वालों को मानने होंगे ये नियम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के माध्यम अव्यवस्थाओं के नोटिस प्रबंधन तक आते हैं। यूपीसीडा क्षेत्र में यह नहीं देखा जाता है। यूपीसीडी को भी इसको लागू कराने में आगे आने चाहिए। -हिमांंशु शेखर झा, शिवालिक होम्स
आपका सुझाव बहुत अच्छा है। एक्ट है तो पूरे प्रदेश में इसको लागू करना प्राथिकता है। यूपीसीडा से भी लिफ्ट पंजीकरण में सहयोग मांगा जाएगा।
लिफ्ट पंजीकरण के लिए लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गईं हैं।। फीस जमा हो गई है। तीन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर अपलोड कई दिनों से कर रहे हैं हो नहीं रहे हैं। - शहनवाज अली, एक्सप्रेस ट्रेड टावर
आप हस्ताक्षर को पीडीएफ में अपलोड कर रहे होंगे तो यह दिक्कत आ रही होगी। जेपीजी फाइल में अपलोड करें तो हाे जाएगा। जेपीजी फाइल भी निर्धारित एमबी की ही होनी चाहिए।
तीन दिन से प्रयास कर रहा हूं पेमेेंट गेटवे नहीं खुल रहा है। पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 मार्च है। देरी होने पर हम पेनाल्टी क्यों देंगे? - अंकुर अग्रवाल, स्प्रिंग मिडोज
यूपी राजकोश स्टेट बैंक के अधिकारी से संपर्क स्थापित किया गया है। 31 मार्च तक पेंमेंट गेटवे पर भार अधिक होने से यह दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी के सहयोग से इसका हल निकाला जाएगा।
एक्ट लागू हो चुका है। एजेंसयिों ने लिफ्ट पर सर्टिफिकेट चस्पा नहीं किए। यह हम कब, कहां और कैसे देख सकेंगे कि लिफ्ट का पंजीकरण है या नहीं? - दिनकर पांडेय, अजनारा होम्स
लिफ्ट संचालन के लिए सुरक्षा मानक होते हैं। अगर लिफ्ट पंजीकरण होगा तो हम उसको बिना देरी के ट्रेस कर सकेंगे। इस तरह की लापरवाही फिर नहीं हाेंगी। अगर सर्टिफिकेट चस्पा नहीं हैं तो जिलाधिकारी कार्यालय जाकर एक बार शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लिफ्ट पंजीकरण के लिए क्या-क्या प्रक्रिया हैं इसके बारे में विस्तार से जानना है। - सच्चिदानंद झा, गैलेक्सी वेगा
पंजीकरण के लिए लिफ्ट की ड्राइंग, बिल्डिंग मैप, एएमसी, ओइएम, कम्प्लाइंस एफिडेविट, लोकर रिप्रजेंटेटिव समेत कई दस्तावेज जरूरी होते हैं। यह सभी दस्तावेज vidhyutsuraksha.com और updeslift.org पर जाकर भी ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
घर में लिफ्ट है तो उसके पंजीकरण के लिए क्या-क्या जरूरी है? - संजय पांडेय, सेक्टर-36
यह आपकी प्राइवेट लिफ्ट है। प्रक्रिया सभी की एक समान ही है। ऑनलाइन फार्म में लिफ्ट की सुविधा में आपको प्राइवेट का आप्शन चुनना होगा। सभी स्टेप को पूरा कर आप पंजीकरण खुद कर सकेंगे।
लिफ्ट पंजीकरण का जो ऑनलाइन पोर्टल है इसका एक्सेस लोगों को भी दिया जाना चाहिए। इस तरह की पारदर्शिता जरूरी है। - एमसी अग्रवाल, सेक्टर-78
आपके सुझाव और बिंदु को नोट किया गया है। यह नीतिगत है। उच्च स्तर पर ही इसको कुछ होगा। यह आगे की ओर प्रेषित किया जाएगा। पंजीकरण होने पर लिफ्ट की पूरी जानकारी शासन के पास होगी।
हाल में एओए का चुनाव हुआ है। नए बोर्ड में आया हूं। लिफ्ट पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहता हूं। - शिवेश कुमार, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-2
इसके लिए आपको vidhyutsuraksha.com और updeslift.org पर जाना होगा। पंजीकरण के लिए लिफ्ट की ड्राइंग, बिल्डिंग मैप, एएमसी, ओइएम, कम्प्लाइंस एफिडेविट, लोकर रिप्रजेंटेटिव समेत कई दस्तावेज जरूरी होते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।