CM योगी ने परखी ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो की तैयारी, एक्सपो मार्ट तक शटल सेवा संचालित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने आगंतुकों के लिए सुगम यातायात हेतु शटल बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। ब्रांडिंग को बढ़ावा देने और छात्रों को जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नालेज पार्क के एक्सपो मार्ट परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) की तैयारियों को बारीकी से परखा। उन्होंने आगंतुकों के लिए मार्ट तक सुगम आवागमन के साधन मुहैया कराने के लिए मार्ट को शटल बस सेवा से जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न शहरों को बस सेवा से जोड़ने के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों से एक्सपो मार्ट तक शटल बस सेवा भी संचालित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा नालेज पार्क में नासा के पास बनाए गए पार्किंग स्थल से भी मार्ट तक पहुंचने के लिए शटल बस सेवा चलाने के लिए कहा।
शुक्रवार दोपहर करीब 1.37 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब एक घंटे तक पूरे आयोजन स्थल का दौरा किया और अधिकारियों से तैयारियों के विषय में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार ने उन्हें पूरे आयोजन स्थल और वीआइपी मूवमेंट की जानकारी दी।
डीएम मेधा रूपम ने भी आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं और सुविधाओं का पूरा ब्यौरा दिया। वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने ई कार्ट में बैठकर पूरे आयोजन स्थल को देखा। इस दौरान उनके साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद डा. महेश शर्मा, राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र नागर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई विभाग आलोक कुमार ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अब तक की तैयारियों से अवगत कराया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रांडिंग के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होेंने प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षण संस्थानों में व्यापक स्तर पर ब्राडिंग के निर्देश दिए। खासकर जीबीयू के विद्यार्थियों को भी इस शो से जोड़ने के लिए कहा।
विदेशी बायर का रखा जाएगा विशेष ख्याल
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि आगंतुकों के लिए सुरक्षा, मार्गदर्शन और सुविधा संबंधी निर्देश भी स्पष्ट किए जाएं, ताकि सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और स्वागतपूर्ण अनुभव प्राप्त हो। विदेशी बायर्स और मेहमानों की सुरक्षा, आवास, परिवहन और संपूर्ण रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों को सहज, सुरक्षित और स्वागतपूर्ण अनुभव मिलना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश की छवि मजबूत हो।
बैठक में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद डा. महेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई विभाग आलोक कुमार, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह आदि जनप्रतिनिध, डीएम मेधा रूपम, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।