कालकाजी में युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद नहीं; जांच में जुटी पुलिस
दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में एक युवती ने अपने किराए के फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली थी और नोएडा में नौकरी करती थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कंपनी मालिक द्वारा संपर्क न होने पर फ्लैट पर पहुंचने पर घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कालकाजी थाना क्षेत्र स्थित डीडीए जनता फ्लैट में एक युवती ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती यहां किराए पर अकेली रहती थी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नाेट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डा. हेमन्त तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे कालकाजी थाना पुलिस को सूचना मिली कि कालकाजी स्थित डीडीए जनता फ्लैट में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलने पर कालकाजी थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि युवती मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली थी और यहां एक सितंबर को ही किराए पर रहने आई थी। युवती नोएडा स्थित एक निजी कंपनी के अकाउंट्स ब्रांच के काम करती थी।
पुलिस के अनुसार युवती के कंपनी मालिक फरीदाबाद निवासी धर्म सिंह ऑफिस के काम से उसे बुधवार रात से फोन कर रहे थे, मगर जवाब नहीं मिल रहा था। इस पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते बृहस्पतिवार सुबह वह फ्लैट के मालिक के साथ वहां पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां युवती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और युवती के स्वजन को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं और हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।